फेसबुक ने पाकिस्तान को दिया झटका, कश्मीर पर PBC की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

Edited By Pardeep,Updated: 31 Dec, 2019 10:24 PM

facebook gives a blow to pakistan ban on pbc live streaming on kashmir

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (पीबीसी) की तरफ से कश्मीर पर किये जा रहे फर्जी प्रचार को लेकर उनके सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी। फेसबुक ने कश्मीर के मामले पर गलत प्रचार को...

इस्लामाबादः सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (पीबीसी) की तरफ से कश्मीर पर किये जा रहे फर्जी प्रचार को लेकर उनके सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी। फेसबुक ने कश्मीर के मामले पर गलत प्रचार को लेकर पीबीसी न्यूज बुलेटिन के सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी है।

हालांकि फेसबुक पर रोक के बाद बुलेटिन न्यूज़ का वीडियो प्लेटफार्म यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया। फेसबुक ने सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की वजह बताते हुए कहा है ‘‘आपकी पोस्ट खतरनाक व्यक्तियों और संगठनों के बारे में है और यह सामुदायिक मानकों के विरुद्ध है।'' पोस्ट में दरअसल हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत और मुजाहिदीन कमांडर ज़ाकिर मूसा की मौत के बाद एहतियात के तौर पर लगाए गए कर्फ्यू के बारे में दुष्प्रचार किया गया था।

प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फिरदौस एवान(सूचना और प्रसारण ) ने फेसबुक द्वारा रोक लगाये जाने को लेकर कहा कि पाकिस्तान को आत्म निर्भर होने के लिए अंतराष्ट्रीय सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटना पड़ेगा। उन्होंने फेसबुक पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ जैसा कि हमने देखा है कि जब भी हम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मानव अधिकारों के उल्लघंनों को लेकर बात करते है, हमारे अकाउंट बंद कर दिए जाते है।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!