फैक्टरी की ए​क चूक और बदल गया 80 हजार भेड़ों का व्यवहार, जानें क्या है मामला

Edited By vasudha,Updated: 13 Dec, 2019 11:48 AM

factory one lapse and change behavior of 80 thousand sheep

दक्षिण आयरलैंड के रिंगास्किड्डी हार्बर के पास हजारों भेड़ें चर रही थीं। चरवाहों ने बताया कि हार्बर का पानी पीकर 80 हजार भेड़ें और कुछ मवेशी असामान्य व्यवहार करने लगे...

लंदन: दक्षिण आयरलैंड के रिंगास्किड्डी हार्बर के पास हजारों भेड़ें चर रही थीं। चरवाहों ने बताया कि हार्बर का पानी पीकर 80 हजार भेड़ें और कुछ मवेशी असामान्य व्यवहार करने लगे। दरअसल हुआ यह था कि दुर्घटना के तहत एक जानी-मानी दवा कंपनी की हजारों किलोग्राम यौनवर्धक दवाएं उस पानी में घुल गईं। इसी पानी को पीकर भेड़ें असामान्य यौन व्यवहार करने लगीं। 

 

शुरूआत में कंपनी ने गलती मानी कि उसकी चूक से 755 टन यौनवर्धक दवाएं यहां के पानी में घुल गईं। बाद में कंपनी अपनी बात से मुकर गई। पहले तो इस घटना के बारे में चरवाहों को समझ नहीं आया लेकिन जब भेड़ों का बर्ताव एक हफ्ते तक असामान्य रहा तो चरवाहों की शिकायत के बाद घटना की पड़ताल की गई। 

 

जांच में सामने आया कि इलाके में मौजूद दवा उत्पादक कंपनी ने गलती से पास में पहले वाले रिंगाडिस्की हार्बर में यौन उत्तेजक दवाएं डाल दी थीं जिससे यह पानी पीकर एक हफ्ते तक भेड़ें असामान्य व्यवहार करने लगीं और चरवाहे परेशान रहे। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!