मैनहोल में फंसा चूहा निकालने के लिए चला फायर ब्रिगेड का बड़ा अभियान, देखें तस्वीरें

Edited By Tanuja,Updated: 04 Mar, 2019 04:35 PM

fat rat saved from manhole by german animal rescue

भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां इंसान को इंसान की जान की परवाह नहीं है वहीं जर्मनी में एक चूहे को बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चला दिया गया...

इंटरनेशनल डैस्कः भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां इंसान को इंसान की जान की परवाह नहीं है वहीं जर्मनी में एक चूहे को बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चला दिया गया । यहां मैनहोल में फंसे एक चूहे को निकालने के लिए करीब 25 मिनट का एक ऑपरेशन चला। अग्निशमन विभाग का ये अभियान सफल रहा और चूहे को बचा लिया गया।
PunjabKesari
मामला जर्मनी के मानहाइम शहर का है। ये चूहा सीवर में फंस गया था।पशु बचावकर्ता मिषाएल सेहर ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया, "चूहे पर काफी "विंटर फैट" थी, जिसकी वजह से वह छेद में फंस गया था। बहुत कोशिश करने के बाद भी वो निकल नहीं पा रहा था। " 
PunjabKesari
जैसे ही लोगों ने इस चूहे को मैनहोल में फंसे देखा, उसकी तस्वीरें जर्मनी की सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गईं। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक पशु बचावकर्ता संगठन "बेरुफ्सटीयररेटुंग राइन नेकार" ने इसे निकालने की कोशिश की, मगर असफल रहे।
PunjabKesari
फिर उन्होंने मानहाइम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक स्थानीय स्वयंसेवक अग्निशमन विभाग को मदद के लिए फोन किया वहां पहुंची आठ अग्निशामकों की टीम ने भारी मैनहोल कवर को उठाया और फिर चूहे को छेद से सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। चूहे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा। अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा, "चूहे को फिर से जंगल में छोड़ दिया गया।
PunjabKesari
एनिमल रेसक्यू ग्रुप "बेरुफ्सटीयररेटुंग राइन नेकार" ने फेसबुक पर इस ऑपरेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। इस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों प्रतिक्रियाएं और सैकड़ों टिप्पणियां आईं. कई लोगों ने बचाव दल और अग्निशमन विभाग के कामों की तारीफ की। एक ने लिखा "मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। हर प्राणी को मदद मिलनी चाहिए।
PunjabKesari
" बाकी के लोगों ने फेसबुक पर कहा कि चूहे को बचाने का कदम अन्य जर्मन शहरों में चूहों को भगाने के प्रयासों के विपरीत है। गौर करने वाली बात यह है कि जर्मनी में कई इलाके इन दिनों चूहों की आबादी कम करने का अभियान चलाए हुए हैं।. पश्चिमी जर्मन शहर डॉर्टमुंड ने सीवर में जहरीला चारा डालकर अपनी चूहों की आबादी को कम करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
PunjabKesari





 





 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!