सजा सुनाने से पहले जज ने मांगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढऩे की अनुमति (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 24 Feb, 2019 04:55 PM

federal judge wants to climb statue of liberty before sentencing protester

एक अमरीकी फैडरल जज ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढऩे वाली आरोपी महिला को सजा सुनाने से एक विचित्र अनुरोध कर सभी को हैरान कर दिया। संघीय न्यायाधीश गेब्रियल गोरेंस्टीन ने आरोपी को सजा सुनाने से पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ने की अनुमति मांगी थी..

लॉस एंजलिसः एक अमरीकी फैडरल जज ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढऩे वाली आरोपी महिला को सजा सुनाने से एक विचित्र अनुरोध कर सभी को हैरान कर दिया। संघीय न्यायाधीश गेब्रियल गोरेंस्टीन ने आरोपी को सजा सुनाने से पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ने की अनुमति मांगी थी। जज का कहना था कि वह आरोपी को सजा देने से पहले प्रतिमा पर चढ़ना चाहती हैं ताकि वह इस पर चढ़ने के जोखिमों को बेहतर ढंग से समझ सकें। इस तथ्य के आधार पर जज को सजा सुनाने से पहले पहले प्रतिमा पर चढऩे की अनुमति मिल गई है।


बता दें कि थेरेसी ओकुमोउ नामक आरोपी महिला पर अमरीका के स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई 2018 को प्रतिष्ठित इमारत स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढऩे का आरोप है। उसे प्रतिमा से उतारने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। थेरेसी ने लेडी लिबर्टी पर चढ़कर प्रदर्शन करते हुए आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की स्थापना का आह्वान किया था। दिसंबर में ओकुमोउ को ब्रेज़न अधिनियम के लिए कई दुष्कर्म के आरोपों का दोषी पाया गया था। अधिकारियों का कहना है कि वह दक्षिणी सीमा पर आप्रवासी परिवार के अलगाव का विरोध कर रही थी, और आखिरकार निचले स्तर से कूद गई और उसे स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!