दूसरे विश्व युद्ध के दौरान क्रैश हुआ लड़ाकू विमान मिला इस हाल में (pics)

Edited By Isha,Updated: 05 Jul, 2018 01:51 PM

fighter aircraft crashed during world war ii in this recent pics

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक अमरीकी विमान फ़्रांसीसी भूमध्य सागर के द्वीप कोरसिका के पूर्वी तट के पास क्रैश हो गया था।फ़्रांस की नौसेना के कुछ गोताखोर अमरीका की एक एजेंसी

इंटरनैशनल डेस्कः दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक अमरीकी विमान फ़्रांसीसी भूमध्य सागर के द्वीप कोरसिका के पूर्वी तट के पास क्रैश हो गया था।
PunjabKesari
फ़्रांस की नौसेना के कुछ गोताखोर अमरीका की एक एजेंसी के साथ मिलकर इस लड़ाकू विमान का मलबा खोज रहे हैं।
PunjabKesari
डीपीएए नाम की एक अमरीकी एजेंसी फ़्रांसीसी नौसेना के गोताखोरों की इस खोजी मिशन में मदद कर रही है।
PunjabKesari
वैज्ञानिक डीएनए टेस्ट के ज़रिए ये पहचान करने की कोशिश करेंगे कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जो पायलट लापता हो गए थे, उनमें से कौन से दो पायलट इस लड़ाकू विमान में थे।ये विमान साल 1944 में क्रैश हुआ था।
PunjabKesari
तस्वीरों में फ़्रांसीसी गोताखोरों को देखा जा सकता है।
PunjabKesari
ये सभी गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ के ऊपर पड़े 'USAAF P-47 थंडरबोल्ट' नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं।
PunjabKesari
अमरीकी एजेंसी डीपीएए का मक़सद उन सभी परिस्थितियों का पता करना है जिनकी वजह से दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ये हादसा हुआ।एजेंसी कोशिश करेगी कि मृत सैनिकों का कोई नमूना मिला तो वो उन्हें उनके परिवार को सौंप दें और उन पायलटों का एक आधिकारिक सैन्य अंतिम संस्कार भी किया जाए। फ्रांसीसी गोताखोरों ने विश्लेषण के लिए विमान से कई टुकड़े भी एकत्र किए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!