वैज्ञानिकों के लिए नई मुसीबतः दुनिया के पहले कोरोना संक्रिमत कुत्ते की ठीक होने के बाद मौत

Edited By Tanuja,Updated: 18 Mar, 2020 05:29 PM

first dog found with coronavirus has died after returning home

इंसानों पर कहर बन कर बरस रहे कोरोना वायरस से जानवर भी अछूते नहीं हैं। कोरोना के शिकार हुए दुनिया के पहले कुत्ते की इलाज के बावजूद अचानक मौत हो गई। पॉमेरियन नस्ल के इस कुत्ते ...

हांगकांगः इंसानों पर कहर बन कर बरस रहे कोरोना वायरस से जानवर भी अछूते नहीं हैं। कोरोना के शिकार हुए दुनिया के पहले कुत्ते की इलाज के बावजूद अचानक मौत हो गई। पॉमेरियन नस्ल के इस कुत्ते को अपने मालिक से कोरोना हो गया था जिसके बाद इसे बीते 20 दिनों से आइसोलेशन में रखा गया था। इसके ठीक होने का दावा कर पिछले दिनों इसे घर भेज दिया गया था जहां इसकी मंगलवार को अचानक मौत हो गई।

 

दुनिया भर के पशु प्रेमियों के लिए इसे बड़े झटके और वैज्ञानिकों के लिए नई मुसीबत के तौर पर देखा जा रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक ये कुत्ता 26 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही आइसोलेशन में था और इसका इलाज चल रहा था। बीते शनिवार को ही इसे कोरोना मुक्त बताकर फिट करार दिया गया जिसके बाद इसे घर ले आया गया था। हांगकांग के एग्रीकल्चर एंड फिशरीज डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि कुत्ते के मालिकों ने उन्हें जानकारी दी है कि उसकी 16 मार्च को अचानक मौत हो गई। हमने उसके शरीर को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है जहां उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आइसोलेशन के दौरान इस कुत्ते के 5 बार कोरोना टेस्ट किए गए थे और आखिरी टेस्ट नेगेटिव आया था।

https://fluentwoof.com/dogs-coronavirus-covid-19/

इस कुत्ते को अपने मालिक से कोरोना वायरस हुआ था और ये दुनिया में अपने तरह का पहला मामला था। बीती 12 और 13 मार्च को इसके टेस्ट किए गए थे जो कि नेगेटिव थे, । इस कुत्ते की मालकिन एक 60 वर्षीय महिला हैं जिन्हें 25 फरवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 8 मार्च को उन्हें ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। कुत्ते की मौत किस कारण से हुई है ये वैज्ञानिकों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

 

हालांकि हांगकांग अथोरिटी ने अपनी जांच में पाया है कि वायरस के बाद कुत्तों और इंसानों का शरीर लगभग एक जैसा ही रिएक्ट कर रहा है। इसके इंसानों से कुत्तों में फैलने के पक्के सबूत हैं लेकिन कुत्तों से इंसानों में फैलने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। हांगकांग में अभी तक इंसानों से पालतू जानवरों में कोरोना फैलने के चार मामले सामने आए हैं जिनमें तीन कुत्ते और एक बिल्ली भी शामिल है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!