First Hi-Tech Parking: जंग और आग से सुरक्षित रहेंगी सुपरकारें, 7 दिन का किराया 10 हजार

Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Aug, 2024 11:32 AM

first hi tech parking supercars will be safe from rust and fire

यह तस्वीर दुनिया की सबसे सुरक्षित कार पार्किंग की है। यह पार्किंग 50,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और खासतौर पर अमीरों की कारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। यह पार्किंग हाल ही में खुली है और लंदन के गेटविक एयरपोर्ट से केवल 15 मिनट की दूरी पर स्थित...

इंटरनेशनल डेस्क. यह तस्वीर दुनिया की सबसे सुरक्षित कार पार्किंग की है। यह पार्किंग 50,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और खासतौर पर अमीरों की कारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। यह पार्किंग हाल ही में खुली है और लंदन के गेटविक एयरपोर्ट से केवल 15 मिनट की दूरी पर स्थित है। सात दिनों के लिए इसका किराया 10,720 रुपये है। यह पार्किंग उन लोगों के लिए है जो अपनी कीमती कारों को सुरक्षित रखने के लिए उच्चतम सुरक्षा चाहते हैं। 

इस पार्किंग में सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए हैं:

फिंगरप्रिंट एंट्री: यहां पर केवल फिंगरप्रिंट से ही एंट्री मिलती है, जिससे सुरक्षा बहुत मजबूत हो जाती है।

ड्युअल हीट स्प्रिंकलर: कारों को आग से बचाने के लिए ड्युअल हीट स्प्रिंकलर लगाए गए हैं।

नमी और जंग से सुरक्षा: पार्किंग में आर्द्रता 48-55% के बीच रखी जाती है, जिससे कारें नमी और जंग से सुरक्षित रहती हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!