नर्स ने मरीज को लिखा ऐसा मैसेज, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल

Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2019 03:38 PM

foreign student hospitalised in china gets hilarious note from nurse

चीन में एक नर्स ने अंग्रेजी न आने के कारण विदेशी मरीज को ऐसा मैसेज लिख कर दिया जिसे देखकर मरीज बेहोश हो गया । दरअसल, चीन में पढ़ने गया एक विदेशी छात्र बीमार होने के कारण चीन के ही किसी अस्पताल में भर्ती था...

बीजिंगः चीन में एक नर्स ने अंग्रेजी न आने के कारण विदेशी मरीज को ऐसा मैसेज लिख कर दिया जिसे देखकर मरीज बेहोश हो गया । दरअसल, चीन में पढ़ने गया एक विदेशी छात्र बीमार होने के कारण चीन के ही किसी अस्पताल में भर्ती था। मजेदार बात तो ये हैं कि उसकी देखरेख एक ऐसी नर्स कर रही थी, जिसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती थी। हालांकि नर्स को इस बात का अंदाजा था कि विदेशी मरीज को उसकी बीमारी और दवाओं से संबंधित जानकारी देना आवश्यक है।
PunjabKesari
नर्स ने इसका हल निकालने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और अपनी कला का प्रयोग करके मरीज को चित्रों के द्वारा एक मैसेज लिखा।जिसके बाद इस चित्रों से भरे मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और उसके बाद तो इंटरनेट पर नर्स की भाषा का अंदाजा लगाने वालों का भूचाल आ गया।


PunjabKesari

अगर नर्स की भाषा में समझा जाए तो उसका कहने का मतलब साफ था।मरीज की अगले सुबह सर्जरी थी और उसे रात को खाना और पीना मना था। लेकिन चित्रों द्वारा बनाया गया मैसेज इतना मजेदार है की लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए।

 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!