मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को धनशोधन के मामले में पांच साल की जेल

Edited By shukdev,Updated: 28 Nov, 2019 11:10 PM

former maldives president jailed for five years in money laundering case

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन गयूम को धनशोधन के एक मामले में गुरुवार को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यामीन पर आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले की चल रही जांच के दौरान अपने एक खाते से 10 लाख डॉलर अवैध तरीके से स्थनांतरित...

माले: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन गयूम को धनशोधन के एक मामले में गुरुवार को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यामीन पर आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले की चल रही जांच के दौरान अपने एक खाते से 10 लाख डॉलर अवैध तरीके से स्थनांतरित किए थे। 60 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को धनशोधन के मुकदमे के गवाहों को रिश्वत देने के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने अवैध भुगतान लेने के आरोप में पिछले साल के अंत में यामीन के खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी थी जिनमें 65 लाख डॉलर हैं। 

जांचकर्ताओं का मानना है कि यामीन ने विदेशों में लाख डॉलर रखे हो सकते हैं और वे नकद वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं। यामीन को 2018 में हुए चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने कार्यकाल में विरोधियों को जेल में रखा था या उन्हें निर्वासन में रहने को मजबूर किया था। पूर्व राष्ट्रपति अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान राजनीतिक और आर्थिक समर्थन के लिए चीन पर काफी निर्भर थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!