स्विट्जरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति रेने फेलबर का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Edited By Pardeep,Updated: 20 Oct, 2020 01:46 AM

former switzerland president rene felber dies breathes last at age 87

स्विट्जरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति रेने फेलबर का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। फेलबर जनवरी 1992 से दिसंबर तक राष्ट्रपति रहे थे। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि पूर्व...

बर्नेः स्विट्जरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति रेने फेलबर का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। फेलबर जनवरी 1992 से दिसंबर तक राष्ट्रपति रहे थे। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि पूर्व सोसलिस्ट फेडरल काउंसिलर एन आर फेलबर ने कल अंतिम सांस ली। 

फेलबर में अद्वितीय इच्छाशक्ति थी जो किसी भी कीमत पर अंतररष्ट्रीय परिद्दश्य पर स्विट्जरलैंड को अलग होने से बचाना चाहते थे। फेलबर ने एक जनवरी, 1992 को राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था और उसी वर्ष 31 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले वह 1964-1980 तक पश्चिमी स्विट्जरलैंड में ले लोक्ले शहर के महापौर थे और 1965-1976 तक न्यूचैट के केंटोनल पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला था। फेलबर ने स्वास्थ्य के कारणों से 1993 में काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!