आऊट अॉफ कंट्रोल हुए फ्रांस के हालात, गिरफ्तार 153 छात्रो के वीडियो से सकते में सरकार

Edited By Tanuja,Updated: 08 Dec, 2018 11:35 AM

france fuel protests child rioters as young as 12 are among 153 arrested

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि को लेकर हिंसक प्रदर्शनों से सुलग रहे फ्रांस के हालत लगता है अब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कंट्रोल से बाहर हो गए हैं...

पेरिसः पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि को लेकर हिंसक प्रदर्शनों से सुलग रहे फ्रांस के हालत लगता है अब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कंट्रोल से बाहर हो गए हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस मेंपिछले सप्ताह पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि के बाद चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के लिए अब छात्र भी सड़क पर उतर आए हैं। फ्रांस में शिक्षा सुधार के विरोध में छात्रों का आंदोलन उग्र हो गया है।
PunjabKesari
इस सिललिले में पुलिस ने एक स्कल से 153 छात्रों काे गिरफ्तार‍ किया है। इसमें अधिकतर 12 साल तक के बच्चे शामिल हैं। छात्रों की गिरफ्तारी से फ्रांस सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। इस बीच पेरिस से 30 मील की दूरी पर मोंटे-ला-जोली में पुलिस द्वारा छात्रों का उत्‍पीड़न का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो काफी खतरनाक है। इस वीडियो में किशोर छात्रों को पेरिस पुलिस ने बंधक बनाकर रखा है।
PunjabKesari
इस वीडियो में छात्रों के हाथों को रस्सियों से बांधा गया है। सभी छात्र घुटने के बल पर बैठे हैं। इन छात्रों का मुंह दीवार की ओर है। फ्रांस की पुलिस हाथ में डंडे लेकर उनकी निगरानी कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि मोंटे-ला-जोली में वीडियो किसने शूट किया था। लेकिन इस वीडियो ने फ्रांस की सरकार सकते में है। उसे अत्यधिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
इस बीच गृह मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार को विरोध के सिलसिले में फ्रांस में लगभग 700 स्कूली छात्रों को गिरफ्तार किया गया।सबसे ज्‍यादा गिरफ्तारियां मोंटे-ला-जोली में लाइसी सेंट-एक्सपेरी में हुई है। यहां करीब 153 छात्रों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

फ्रांस सरकार का कहना है कि छात्रों के इस आंदाेलन के चलते शिक्षा व्‍यस्‍था चौपट हो गई है। गुरुवार को करीब 280 स्कूलों को बंद कर दिया गया, जबकि 45 स्‍कूलों में शिक्षा अवरुद्ध रही। पेरिस में लगातार चल रहे दंगों के बीच यहां के ऐतिहासिक एफ‍िल टावर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने कई और म्यूजियम को भी बंद करने के आदेश दिए हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!