इमारत की 75वीं मंजिल तक बिना सहारे की चढ़ाई, फिर भी ख्वाब रहा अधूरा

Edited By Tanuja,Updated: 10 Jun, 2018 10:46 AM

france s freeclimbing  spiderman  arrested while climbing seoul

फ्रांसीसी स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर ‘फ्रीक्लाइम्बर’ एलेन रॉबर्ट का दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची इमारत पर चढ़ने का ख्वाब अधूरा ही रह गया। सियोल की 123 मंजिल ऊंची ‘लोट्टे वर्ल्ड टॉवर’ पर 75वीं मंजिल तक पहुंचने के बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक...

सियोल: फ्रांसीसी स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर ‘फ्रीक्लाइम्बर’ एलेन रॉबर्ट का दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची इमारत पर चढ़ने का ख्वाब अधूरा ही रह गया। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की 123 मंजिल ऊंची ‘लोट्टे वर्ल्ड टॉवर’ पर 75वीं मंजिल तक पहुंचने के बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। बता दे कि पर्वतारोहण और इमारत पर चढ़ने वाले लोग सुरक्षा उपकरण के इंतजाम करते हैं, लेकिन फ्रीक्लाइम्बर बिना किसी मदद के फिल्मी किरदार स्पाइडरमैन की तरह चढ़ाई करते हैं।   रॉबर्ट ने बिना रस्सी और साजो सामान के जब इमारत पर चढ़ाई शुरू की तोर इमारत के कर्मचारियों ने अंदर से उनका पीछा  शुरू कर दिया। 

PunjabKesariरॉबर्ट ने बताया कि वह 75 मंजिल की चढ़ाई कर चुके थे। इसके बाद वह उन्हें इमारत की रखरखाव करने वाले उपकरण के जरिएछत पर ले जाया गया।अंतत: उन्होंने चढ़ाई रोकने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उनकी चढ़ाई दो कोरियाई देशों के बीच शांति बनाने के प्रयासों का जश्न थी और अधिकारी इसका ध्यान रखेंगे।

PunjabKesari

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक रॉबर्ट 100 से अधिक गगनचुंबी इमारतों पर बिना रस्सी और सुरक्षा उपकरणों चढ़ाई कर चुके हैं। रॉबर्ट के द्वारा चढ़ी गई गगनचुंबी इमारतों में एफिल टॉवर, आस्ट्रलिया सिडनी ओपेरा हाऊस, कुवालालंपुर का ट्विन टावर और दुबई का बुर्ज खलीफा शामिल हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!