पैगंबर कार्टून मामले में खुलासा ! टीचर की पहचान के लिए हत्यारे ने बच्चों को दिए थे पैसे

Edited By Tanuja,Updated: 22 Oct, 2020 01:52 PM

france teacher attack students  paid 300  to identify samuel paty

फ्रांस में पैगंबर के कार्टून दिखाने वाले इतिहास के फ्रांसीसी शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फ्रांसिसी जांच एजेंसियों ने ...

पेरिसः फ्रांस में पैगंबर के कार्टून दिखाने वाले इतिहास के फ्रांसीसी शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फ्रांसिसी जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि  सैमुअल पैटी की पहचान के लिए कट्टरपंथी हत्यारे ने स्कूल के बच्चों को पैसे दिए थे। जांच में कई बच्चों ने कबूल किया है कि इस शख्स ने उन्हें टीचर का नाम बताकर उसे पहचानने के लिए पैसे दिए । पैटी की पिछले हफ्ते पेरिस के पास 18 वर्षीय कट्टरपंथी ने सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। 

 

फ्रांस के आतंकवाद अभियोजक जीन फ्रेंको रिचर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक 14 और 15 वर्षीय 2 छात्र उन सात लोगों में शामिल हैं जो जांच मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए हैं।  इन बच्चों ने टीचर को पहचानने के लिए पैसे लेने की बात कबूल की है। जीन फ्रेंको रिचर्ड ने बताया, जांच में पता चला कि हत्यारोपी शिक्षक का नाम, स्कूल का नाम और उसका पता जानता था, इसके बावजूद वह शिक्षक को शक्ल से नहीं पहचानता था। . यह सिर्फ उसी स्कूल के छात्रों की मदद से संभव था  लिहाजा पैटी की पहचान करने के लिए उसने स्कूली छात्रों को 300-350 यूरो दिए थे।

 

अधिकारियों ने हत्यारोपित की पहचान 18 वर्षीय अब्दोलाख अंजोरोव के रूप में की है। इस बीच फ्रांस सरकार ने शेख यासीन इस्लामी एसोसिएशन को भंग करने का आदेश दिया है। इस एसोसिएशन का संस्थापक अब्देलहाकिम सैफरियोई फ्रांसीसी शिक्षक की हत्या के मामले में संदिग्ध के तौर पर हिरासत में है।  इस बीच, दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के बोर्डिआक्स और बेजियर्स शहरों की मस्जिदों में हिंसा की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्री गेराल्ड डर्मानिन ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि इस तरह के हिंक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार  बेजियर्स में अर-रहमा मस्जिद के लोगों ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें फेसबुक पर नफरत भरे संदेशों के साथ ही मस्जिद में आग लगाने की धमकी मिली है। यह धमकी उस घटना के बाद मिली है जिसमें एक युवक ने पैगंबर मुहम्मद के कैरिकेचर दिखाने के लिए एक फ्रांसीसी इतिहास के शिक्षक की पेरिस में हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने मंगलवार को संसद में कहा था कि फ्रांस के भविष्य को खतरे में डालने वालों से निबटने के लिए एक कड़े कानून की जरूरत है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!