फ्रांस की चेतावनी, सीरिया सेना इदलिब को बना सकती है निशाना

Edited By Isha,Updated: 15 Apr, 2018 11:07 AM

france warns syrian army may make idliab a target

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन युवेस ली ड्रायन ने चेतावनी दी है कि सीरिया की सेना आतंकवादियों के नियंत्रण वाले सीरिया के इदलिब शहर को अपना अगला निशाना बना सकती है। श्री ड्रायन ने फ्रांस के साप्ताहिक जर्नल दु दिमानचे को बताया,  एक नयी मानवीय आपदा का खतरा...

पेरिसः फ्रांस के विदेश मंत्री जीन युवेस ली ड्रायन ने चेतावनी दी है कि सीरिया की सेना आतंकवादियों के नियंत्रण वाले सीरिया के इदलिब शहर को अपना अगला निशाना बना सकती है। श्री ड्रायन ने फ्रांस के साप्ताहिक जर्नल दु दिमानचे को बताया,  एक नयी मानवीय आपदा का खतरा मंडरा रहा है। इदलिब का भविष्य राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से तय किया जाना चाहिए जिसमें आतंकवादियों का निश:स्त्रीकरण शामिल है। 

उन्होंने कहा,  हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारा मुख्य दुश्मन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अन्य आतंकवादी समूह है जो सीरिया के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से इक्टठा हो रहे हैं। ड्रायन ने कहा,  रूस सीरिया की हकीकत से इनकार करता रहा है और रूस द्वारा बशर अल-असद के संरक्षण को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। रूस वर्ष 2013 और 2017 में सीरिया सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार करता रहा है। यह सच्चाई से मुहं छिपाना है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!