फिर दिखी बाजवा की बौखलाहट, कहा, ‘आखिरी गोली तक कश्मीर के लिए लड़ेगा पाक’

Edited By prachi upadhyay,Updated: 06 Sep, 2019 02:05 PM

general qamar javed bajwa india pakistan jammu and kashmir war threat

कश्मीर मसले पर लगातार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से और बयानों से बाज नहीं आ रहा है। इसी बौखलाहट में एक बार फिर पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि, ‘पाकिस्तान कश्मीरियों को अकेला नहीं छोड़ेगा और उनके लिए आखिर...

रावलपिंडी: कश्मीर मसले पर लगातार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से और बयानों से बाज नहीं आ रहा है। इसी बौखलाहट में एक बार फिर पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि, ‘पाकिस्तान कश्मीरियों को अकेला नहीं छोड़ेगा और उनके लिए आखिर तक लड़ता रहेगा।’ इतना ही नहीं पाक आर्मी चीफ ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने अंतिम जवान और आखिरी गोली तक कश्मीरियों के हितों के लिए लड़ती रहेगी। कश्मीर पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह अपने कश्मीरी भाइयों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकते।

PunjabKesari

बाजवा के मुताबिक पाकिस्तान शांति का संदेशवाहक है और आज उनके देश में शांति का माहौल है। बाजवा यहीं नहीं रूके उन्होने ये भी दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है और अब यह जिम्मेदारी दुनिया के बाकी देशों को निभानी है। हालांकि पाकिस्तानी का मौजूदा स्थितियों को देखकर तो ऐसा बिलकुल नहीं लगाता। इसके अलावा बाजवा ने ये भी कहा कि एक शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान हमारा लक्ष्य है और हम लगातार इस ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, देश के सशस्त्र बलों ने युद्ध और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!