जॉर्ज फ्लॉयड ह्त्या: अमेरिका में हिंसा पर ह्यूस्टन पुलिस चीफ ने कहा- 'अपना मुंह बंद रखें ट्रंप'

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jun, 2020 03:23 PM

george floyd case houston police to trump  keep your mouth shut

अमेरिका के मिनिपोलिस में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्‍या का मामला भड़कता जा रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच हिंसा और...

न्यूयार्कः अमेरिका के मिनिपोलिस में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्‍या का मामला भड़कता जा रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच हिंसा और प्रदर्शनों का दौर जारी है। हालात इतने खराब हैं कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को सेना तैनात करनी पड़ी है। ट्रंप ने कहा कि हिंसा से निपटने में राज्‍यों के गवर्नर अपनी कमजोरी दिखा रहे हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद ह्यूस्‍टन के पुलिस प्रमुख आर्ट एक्‍वेडो ने उन्‍हें फटकारते हुए कहा कि वो अपना मुंह बंद रखें तो अच्छा है। ह्यूस्‍टर के पुलिस प्रमुख ने कहा, 'मैं देश के पुलिस चीफ की ओर से अमेरिका के राष्‍ट्रपति को बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर आपके आपके पास कुछ रचनात्‍मक नहीं है, कहने के लिए तो कृपया अपना मुंह बंद रखिए।'

PunjabKesari

इससे पहले एक जून को राज्‍यों गवर्नर के साथ कॉन्‍फ्रेंस कॉल में डोनाल्‍ड ट्रंप ने उन्‍हें सलाह दी थी कि वे प्रदर्शनकारियों पर अपना प्रभुत्‍व स्‍थापित करें। उन्‍होंने कहा, 'अगर आप अपना प्रभुत्‍व स्‍थापित नहीं करेंगे तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।' उत्तर में न्यूयॉर्क से लेकर दक्षिण में ऑस्टिन तक और पूर्व में वॉश‍िंगटन डीसी से लेकर पश्चिम में लॉस एंजिलिस तक कई प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रेस सचिव ने बताया कि 24 राज्यों में नैशनल गार्ड के करीब 17,000 सैनिकों की तैनाती की गई है। मैकनैनी ने कहा, ‘पहला संशोधन शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने के अधिकार की गारंटी देता है, हमने वाशिंगटन और देश के अन्य हिस्सों में पिछली रात जो देखा वह यह नहीं था। इसलिए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन हरकतों को गलत बता रहे हैं ताकि अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी कारोबारों को बचाया जा सके।'

PunjabKesari

इस बीच हत्‍या पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के बीच ट्रंप के कार्यालय वाइट हाउस ने कहा है कि हिंसा, लूट, अराजकता और अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मैकनैनी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि हम अमेरिका की सड़कों पर जो देख रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। हिंसा, लूट, अराजकता, अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' उन्होंने अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में मौत के बाद से हो रहे प्रदर्शनों में दंगों और लूट का संदर्भ देते हुए कहा, 'साधारण और साफ बात है। ये आपराधिक कृत्य प्रदर्शन नहीं हैं, ये अभिव्यक्ति नहीं हैं, ये अपराध हैं जो बेकसूर अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'

PunjabKesari

फ्लॉयड की मौत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की आग अमेरिका की 140 शहरों तक पहुंच गई है, जिसे देश में पिछले कई दशकों की सबसे खराब नागरिक अशांति माना जा रहा है। उन्होंने कहा, 'कुल 3,50,000 नैशनल गार्ड उपलब्ध हैं और अराजकता के लिए और कदम उठाए जाएंगे। देश भर के गवर्नरों को कार्रवाई करनी होगी, नेशनल गार्ड की तैनाती करनी होगी क्योंकि यह अमेरिकी समुदायों को बचाने के लिए उचित है।' सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मैकनैनी ने कहा कि ओवल ऑफिस का संबोधन या राष्ट्र के नाम संबोधन इस अराजकता का समाधान नहीं है

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!