जर्मनी की काहिरा के लिए उड़ानें शुरू, ब्रिटेन ने रखीं स्थगित

Edited By Tanuja,Updated: 22 Jul, 2019 02:12 PM

germany starts flights to cairo uk still suspended

जर्मनी की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी लुफ्थांसा ने मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए उड़ानें रविवार को फिर शुरू कर दी ...

काहिराः जर्मनी की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी लुफ्थांसा ने मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए उड़ानें रविवार को फिर शुरू कर दी जबकि ब्रिटेन उड़ानों के स्थगित रखने के फैसले पर अभी भी कायम है। जर्मन एयरलाइंस और ब्रिटिश एयरवेज ने इससे एक दिन पहले काहिरा जाने वाली अपनी उड़नें स्थगित कर दी थीं। लुफ्थांसा की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई की दो घंटे की देरी के बाद विमान एलएच5 82 ने फ्रैंकफटर् से उड़ान भरी और रविवार दोपहर बाद काहिरा पहुंची।

PunjabKesari

ब्रिटिश एयरवेज ने शनिवार को घोषणा की कि सुरक्षा कारणों से काहिरा जाने वाली सभी उड़ानें सात दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इसके बाद लुफ्थांसा ने भी काहिरा जाने वाली अपनी उड़ानें स्थगित कर दी थी लेकिन बाद में कहा था कि रविवार को सामान्य उड़ानें फिर शुरू कर दी जाएगी। मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्री योनेस एलमासरी ने रविवार को मिस्र में ब्रिटिश राजदूत सर जेफ्री एडम्स के साथ मुलाकात की जिसके बाद दोनों ने कहा कि वे समस्या के सामाधान के लिए यथाशीघ्र साथ मिलकर काम करेंगे।

PunjabKesari

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने मिस्र के लिए अपनी यात्रा चेतावनी में ब्रटिश एयरवेज के फैसले का जिक्र करते हुए हवाई यातायात पर आतंकवाद के बढ़ते खतरे की तरफ इशारा किया है। मिस्र जाने वाली उड़ानों को स्थगित करने से इस देश के महत्वपूर्ण पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान होने की आशंका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!