दुनिया का सबसे खौफनाक मच्छर, नहीं चूसता खून

Edited By Tanuja,Updated: 25 Apr, 2018 11:34 AM

giant mosquito chinese entomologists zhao li mount qingcheng

पाकिस्‍तान में  ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। की   इस बार इसकी शिकार एक इटैलियन-पाकिस्‍तानी युवती हुई । घटना पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत की है

बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत में एक चीनी कीटवैज्ञानिक ने खौफनाक दिखने वाले एक विशालकाय मच्छर की खोज की है जिसके पंखों का फैलाव सवा 11 सेंटीमीटर या तकरीबन 4.4 इंच है।  सरकारी चीनी संवाद समिति शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम चीन के कीट संग्रहालय (इंसेक्ट म्यूजियम ऑफ वेस्ट चाइना) के क्यूरेटर झाओ ली ने बताया कि इसका संबंध दुनिया की सबसे लंबी मच्छर प्रजाति ‘ होलोरूसिया मिकादो’ से है। ली ने पिछले साल अगस्त में चेंगदू में माउंट किं्वगचेंग के फील्ड दौरे के दौरान इसका पता लगाया। 

खून नहीं चूसता ये मच्छर
ली ने बताया, ‘‘ये मच्छर खौफनाक दिखते हैं, लेकिन ये खून नहीं चूसते। वयस्क मच्छर का जीवन काल केवल कुछ दिनों का होता है और यह मुख्य रूप से पराग का सेवन कर जीते हैं। दुनिया में दसियों हजार प्रकार के मच्छर हैं। महज 100 प्रजाति खून पर पलते हैं और मानवों के लिए समस्या हैं।’’  

होलोरूसिया मिकादो सिचुआन के पश्चिमी हिस्सों में, मुख्यत:चेंगदू के मैदानी इलाकों में और 2200 मीटर से नीचे पर्वतीय इलाकों में मिलते हैं। उन्हें क्रेन फ्लाई के तौर पर भी जाना जाता है। ली ने बताया, ‘‘अपने विशाल शरीर के चलते वे उडऩे में कमजोर हैं। जब वे उड़ते हैं तो लगता है कि कुलांचे मार रहे हैं। वे ज्यादातर उन इलाकों में पाए जाते हैं जहां पेड़ - पौधों की बहुतायत होती है। ’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!