भारत, चीन और जापान से ग्लाइसिन का आयात अमेरिकी उद्योग को पहुंचा रहा नुकसान

Edited By shukdev,Updated: 30 May, 2019 05:29 PM

glycine imports from india china and japan are harming the american industry

भारत, चीन और जापान से ग्लाइसिन का आयात अमेरिकी उद्योग को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि यह उत्पाद अमेरिकी मूल्य से कम पर बेचा जा रहा है।एक संघीय व्यापार निकाय ने यह दावा किया है। यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन...

वाशिंगटनः भारत, चीन और जापान से ग्लाइसिन का आयात अमेरिकी उद्योग को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि यह उत्पाद अमेरिकी मूल्य से कम पर बेचा जा रहा है।एक संघीय व्यापार निकाय ने यह दावा किया है। यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (यूएसआईटीसी) ने कहा कि उसने यह निष्कर्ष निकाला है कि भारत और जापान से ग्लाइसिन के आयात से अमेरिकी उद्योग को नुकसान पहुंचा है। 

निकाय ने यह भी कहा कि अमेरिका में ग्लाइसिन जिस उचित मूल्य में बाजार में उपलब्ध है, चीन और भारत ने उससे कम पर बेचा है। इस आयात पर चीन और भारत की सरकारों ने रियायत दी है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यूएसआईटीसी के सकारात्मक निर्णयों के परिणामस्वरूप, अमेरिकी वाणिज्य विभाग भारत और जापान से इस उत्पाद के आयात पर एंटीडम्पिंग ड्यूटी और चीन और भारत से इसके आयात पर प्रतिकारी शुल्क लगाने का आदेश जारी करेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूएसयूआईटीसी के अध्यक्ष डेविड जोहानसन और कमिश्नर इरविंग विलियमसन, मेरेडिथ ब्रॉडबेंट, रोंडा श्मिड्टलिन और जेसन कियर्न्स ने इस कदम का समर्थन किया। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!