दखल या दोस्ती ! Google CEO सुंदर पिचाई ने ट्रंप को बधाई के लिए किया कॉल, बीच में आ गए एलन मस्क

Edited By Tanuja,Updated: 21 Nov, 2024 12:00 PM

google ceo sundar pichai dials donald trump elon musk joins

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ( Elon Musk ) की दोस्ती के किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं...

Washington: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ( Elon Musk ) की दोस्ती के किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में गूगल के सीईओ  (Google CEO) सुंदर पिचाई (Sunder Pichai) ने ट्रंप को बधाई देने के लिए कॉल किया। हालांकि, इस कॉल में एक अनोखा मोड़ आया जब एलन मस्क भी इसमें शामिल हो गए।  पिचाई ने इस कॉल के जरिए न केवल ट्रंप को बधाई दी बल्कि ट्रंप और मस्क की साझेदारी को भी समझने का मौका दिया।  यह कॉल मस्क और ट्रंप के प्रशासनिक एजेंडे की ओर इशारा करता है, जहां सरकारी कामकाज को आधुनिक और कुशल बनाने पर जोर दिया जाएगा।   सुंदर पिचाई द्वारा ट्रंप को किया गया यह कॉल एलन मस्क की मौजूदगी के कारण खास बन गया।

 

 
यह घटना न केवल ट्रंप और मस्क की दोस्ती बल्कि ट्रंप प्रशासन में मस्क की बढ़ती भूमिका को भी उजागर करती है। अब देखना यह है कि मस्क और रामास्वामी की टीम ट्रंप के 'सेव अमेरिका' अभियान को कितना सफल बना पाती है।एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर समर्थन दिया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्रंप समर्थक एक समूह को कम से कम $119 मिलियन का दान दिया, जो उनके व्यवसायों को सरकारी नियमन और नीति समर्थन से बचाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा था। उनके व्यवसाय, जैसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें, न्यूरालिंक के ब्रेन चिप्स और स्पेसएक्स के रॉकेट, सभी सरकारी नीतियों और सब्सिडी पर निर्भर करते हैं।

 

मस्क ने 13 जुलाई को ट्रंप का समर्थन किया, उसी दिन जब पेन्सिलवेनिया में एक असफल हत्या प्रयास में ट्रंप घायल हुए थे। मस्क ने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कई बार भाषण दिए और चुनाव की रात उनके मार-ए-लागो क्लब में उनके साथ समय भी बिताया। सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत के लिए फोन किया।  इस कॉल के दौरान एलन मस्क भी मौजूद थे। मस्क हाल के दिनों में ट्रंप के साथ लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी इस कॉल को और भी खास बना गई। एलन मस्क को ट्रंप की नई सरकार में एक अहम जिम्मेदारी दी गई है, जिसके तहत वह अमेरिकी सरकारी संस्थानों को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने में मदद करेंगे। 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को अपने प्रशासन में  डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी  (सरकारी दक्षता विभाग) का प्रमुख नियुक्त किया है। जिसमें उनका काम सरकारी खर्चों में कटौती,  फेडरल एजेंसियों को पुनर्गठित करनाऔर अनावश्यक नियम-कायदों को खत्म करना आदि शामिल है।   मस्क इस विभाग को  भारतीय-अमेरिकी कारोबारी विवेक रामास्वामी  के साथ मिलकर संभालेंगे।  एलन मस्क और विवेक रामास्वामी मिलकर सरकारी ढांचे को सरल और प्रभावी बनाएंगे। यह कदम 'सेव अमेरिका' अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अमेरिकी चुनाव के दौरान मस्क ने गूगल पर आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप को सर्च करने पर कमला हैरिस  से जुड़ी खबरें दिखाई जा रही थीं। मस्क ने इसे गूगल की  पक्षपातपूर्ण सर्च एल्गोरिदम का उदाहरण बताया था। ट्रंप और मस्क को हाल ही में कई बड़े आयोजनों SpaceX स्टारशिप लॉन्चिंग और UFC इवेंट में भी साथ देखा गया । ट्रंप और मस्क की बढ़ती करीबी के कारण मस्क को अब ट्रंप का "फर्स्ट बडी" कहा जा रहा है।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!