UN में 16 साल की लड़की के सवालों ने वर्ल्ड लीडर्स को झकझोरा, बोली- 'आपकी हिम्मत कैसे हुई' ? ( वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 24 Sep, 2019 02:13 PM

greta thunberg tells world leaders  you have stolen our dreams

संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच से पहले 16 साल की पर्यावरणविद् बच्ची ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच से पहले 16 साल की पर्यावरणविद् बच्ची ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं कोजमकर लताड़ लगाई ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण में पर्यावरण को लेकर अपनी चिंताओं और सवालों से वर्ल्ड लीडर्स को झकझोर दिया। ग्रेटा थनबर्ग ने यूएन महासचिव के सामने वर्ल्ड लीडर्स को शर्मिंदा करते हुए कहा कि आपने हमारे बचपन, हमारे सपनों को छीन लिया। आपकी हिम्मत कैसे हुई?

 

इस पर सभी वर्ल्ड लीडर्स निरूत्तर नजर आए । बच्ची भावुक थी और उसके शब्दों ने सबको झकझोर दिया। स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय क्लाइमेट ऐक्शन समिट के दौरान UN महासचिव गुतारेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं के समक्ष जब बोलना शुरू किया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह बच्ची अपने सवालों से सबको अनुत्तरित कर देगी। ग्रेटा ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी।

 

ग्रेटा के भाषण को संयुक्त राष्ट्र चीफ ने भी सराहा। आंखों में आंसू और गुस्से में नजर आ रहीं ग्रेटा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना। हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं। लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है। उन्होंने विश्व के नेताओं पर कुछ न करने का आरोप लगाया। अपने संबोधन के दौरान ग्रेटा भावुक हो गईं और कहा, 'आपने हमें असफल कर दिया। युवा समझते हैं कि आपने हमें छला है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे। हम आपको जाने नहीं देंगे। आपको यहां इसी वक्त लाइन खींचनी होगी। दुनिया जग चुकी है और चीजें बदलने वाली हैं, चाहे आपको यह पसंद आए या न आए।'
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!