गिनीज रिकॉर्ड धारक भारतीय लड़की का सपना न्यूजीलैंड में हुआ पूरा

Edited By ,Updated: 08 May, 2016 03:12 PM

guinness record holder indian girl dream comes true in nz

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात करने वाली भारतीय मूल की गिनीज रिकॉर्ड धारक रेबेका टेलर ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि भारत के राष्ट्रपति से मिलने का उसका सपना एक दिन उसके घर बेंगलूरू...

ऑकलैंड : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात करने वाली भारतीय मूल की गिनीज रिकॉर्ड धारक रेबेका टेलर ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि भारत के राष्ट्रपति से मिलने का उसका सपना एक दिन उसके घर बेंगलूरू से दूर न्यूजीलैंड में सच होगा । ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री कोर्स कर रही 29 साल की रेबेका ने कहा, ‘‘जब मैं अपने बचपन में राष्ट्रपति भवन की भव्यता देखती थी तो मैं हमेशा सोचती थी कि क्या मैं कभी इसमें निवास करने वालों से मिल पाउंगी । मुझे कभी नहीं लगता था कि हजारों मील दूर यह सपना सच होगा ।’’

राष्ट्रपति यहां दो मई को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक समारोह के लिए आए थे जहां उन्होंने न्यूजीलैंड की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित किया । राष्ट्रपति ने तब अध्यापन के प्रति अपने अगाध प्रेम को व्यक्त किया था और कहा कि उन्होंने आमंत्रण इसलिए स्वीकार कर लिया ‘‘क्योंकि उनके अंदर एक शिक्षक अब भी है, जो करीब 5 दशक पहले तब कहीं दब गया था जब मैंने संसद में प्रवेश किया था ।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘जब मैं चमकती हुई आंखों, तेज दिमाग वाले, चीजों को ग्रहण करने और हमेशा सवाल करने वाले युवक युवतियों से मिलता हूं तो कई बार मेरे अंदर वही स्वभाव जाग्रत होता है और मुझे शिक्षक के रूप में बदलने की कोशिश करता है ।’’  सबसे बड़ी टीलाइट मोमबत्ती बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाली रेबेका के लिए उस समय गौरवपूर्ण क्षण था जब उसने अपनी कृति राष्ट्रपति को भेंट की जिसमें उसने न्यूजीलैंड के प्रतीक के रूप में पहचान पाने वाले चांदी जैसे चमकीले पत्ते से भारत के राष्ट्रीय पक्षी, पशु और फूल को परंपरागत डिजाइन और रंग रूप दिया । 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!