Golden Ticket पाकर इस शख्स ने घूम ली पूरी दुनिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jul, 2017 08:27 PM

guy bought a lifetime unlimited first class american airlines ticket

आपने कई बार सुना होगा कि कई लोग छोटी कीमत पर भी बड़ा लाभ कमा लेते है। एेसा ही कुछ इस शख्स के साथ हुआ जिसने छोटी कीमत पर बड़ा लाभ कमाया...

वॉशिंगटन: रोजाना लाखों लोग काम या छुट्टियों में कहीं घूमने के दौरान हवाई सफर करते हैं। अगर कहीं छुट्टियां बताने का प्लान हो तो एयर टिकट व अन्य चीजों के बजट की टेंशन पहले ही सताने लगती हैं। अमेरिका जैसे देशों की तो हवाई किराया ही काफी महंगा होता है लेकिन अगर आपको फ्री में पूरी दुनिया घूमने का मौका जाए तो ... शायद आप उसी समय अपना बोरा-बिस्तरा की पैकिंग करना शुरू कर दें क्योंकि ऐसा मोका भला कौन छोेड़ेगा। ऐसा ही सुनहरा मौका मिला था स्टीव रोथस्टेन को, जब उन्होंने 1987 में अमरीकन एयरलाइंस की प्रथम श्रेणी की असीमित यात्रा करने का टिकट 250,000 डॉलर में खरीदा और उस पर 21,000,000 डॉलर की सैर कर ली। इससे तंग आकर कंपनी ने 2008 में उसका टिकट रद्द कर दिया। PunjabKesari

दरअसल, स्टीव ने 1987 में अमरीकन एयलाइंस का गोल्डन टिकट खरीदा जिसमें उसे जीवनभर में असीमित यात्रा करने की सुविधा थी। इस शख्स ने 10, 000 से अधिक उड़ानों में 10 मिलियन मील की यात्रा की। हैरान करने वाली बात तो यह थी कि वह अक्सर अपने अजनबी मित्रों से मिलने बेसबॉल खेलने व सैडविच खाने के लिए दूसरे शहरों व देशों में हवाई सफर पर निकल पड़ते थे। इतनी हवाई यात्राओं के बाद हरेक व्यक्ति, यहां तक कि अमरीकन सी.ई.ओ. भी स्टीव को जान गए थे।

जुलाई 2004 में इस शख्स ने नोवा, स्कोटिया, मेने (Maine), लंदन, लॉस एंजेलिस और डेनिवर की 18 बार यात्रा की। एक बार मियामी में बिजनैस मीटिंग स्थगित हो जाने के कारण ये शख्स caracas के लिए निकल गया। उसने एक फर्जी नाम बैग रोथस्टेन का प्रयोग किया, जिसके चलते 2008 में अमरीकन एयरलाइंस ने इस शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उसके यात्रा करने का पास छीन लिया।PunjabKesari

एक नजर स्टीव रोथस्टेन की यात्राओं परः
*  उड़ानों की संख्या -10,000
* यात्रा -10 मिलियन मील
* फ्री-फ्लायर मील की कमाई - 40 मिलियन
* इंग्लैंड फ्लाइट्स - 500
* ऑस्ट्रेलिया फ्लाइट्स - 70 
* टोक्यो फ्लाइट्स - 120 
* अमेरिकी एयरलाइंस के लिए उड़ानों की लागत - $ 21 मिलियन
* रोथस्टेन ने 1987 में अपने एएआरएपीएप के लिए भुगतान किया - $ 250,000
*  2004 में ए-एयरपास की लागत - $ 3 मिलियन 
* उस वर्ष कितने पास बेचे-0

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!