हाफिज सईद का नया प्लान, नदी के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी

Edited By ,Updated: 07 Nov, 2016 02:12 PM

hafiz saeed make a big plan to infiltrate his terrorist via river

लश्कर चीफ हाफिज सईद एक बार फिर आपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने की फिराक में है। घुसपैठ के लिए हाफिज ने इस बार पानी का रास्ता चुना है।

श्रीनगर: लश्कर चीफ हाफिज सईद एक बार फिर आपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने की फिराक में है। घुसपैठ के लिए हाफिज ने इस बार पानी का रास्ता चुना है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, लश्कर के 8 से 9 आतंकी जम्मू में निक्की तवी और बड़ी तवी नदियों को घुसपैठ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आतंकियों काे घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना पूरी मदद कर रही हैं।

लश्कर कमांडर को साैंपा जिम्मा
सूत्राें की मानें ताे हाफिज सईद ने लश्कर कमांडर अबू इरफान टांडेवाला को इस काम का जिम्मा सौंपा है। खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसएफ ने जम्मू की निक्की तवी और बड़ी तवी समेत सभी नदियों के साथ-साथ आशंकित नालों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस समय जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ के लिए आतंकी सबसे ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर से अब तक 6 बार और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 15 बार इंटरनेशनल बॉर्डर से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!