यरुशलम को लेकर भड़का हमास, कहा-ट्रंप ने नरक का रास्ता खोला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Dec, 2017 01:14 PM

hamas says trump has opened the   gates of hell

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने  के बाद फिलीस्तीन का चरमपंथी समूह हमास भड़क गया है  । हमास ने यरुशलम में अमरीकी दूतावास खोले जाने के कदम को ''नरक के रास्ते खोलने'' जैसा बताया है...

गाजाः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने  के बाद फिलीस्तीन का चरमपंथी समूह हमास भड़क गया है । हमास ने यरुशलम में अमरीकी दूतावास खोले जाने के कदम को 'नरक के रास्ते खोलने' जैसा बताया है। हमास के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यरुशलम पर ट्रंप का फैसला यह तथ्य नहीं बदल सकता कि यह जगह अरब मुस्लिमों की है।' इतना ही नहीं हमास ने 8 दिसंबर को 'क्रोध दिवस' के तौर पर मनाने का आह्वान किया है। बयान में कहा गया है, 'युवा और फिलिस्तिनियों को हमारे यरुशलम को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले के खिलाफ हर उपलब्ध तरीकों से जवाब देने की जरूरत है।' 

PunjabKesari हमास ने यहूदियों, मुस्लिमों और ईसाइयों के पवित्र स्थल माने जाने वाले यरुशलम पर अमरीकी फैसले को 'रेड लाइन' बताया है। प्रवक्ता ने आगे कहा, 'यह फैसला बेवकूफाना है और समय यह साबित कर देगा कि इन सबमे सबसे बड़ी हार ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हुई है।' 

PunjabKesariतुर्की के विदेश मंत्री ने फैसले के तुरंत बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे एकदम गैरजिम्मेदाराना और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ बताया। दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस मसले पर एक बैठक बुलाई है। सुरक्षा परिषद के 15 में से कम से कम 8 सदस्यों ने वैश्विक निकाय से विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!