माउई द्वीप में शार्क ने 61 वर्षीय ‘सर्फर' पर किया हमला, पैर हो गया अलग

Edited By Tanuja,Updated: 02 Nov, 2024 03:11 PM

hawaii surfer severs leg from shark attack in maui

माउई द्वीप में एक शार्क ने 61 वर्षीय ‘सर्फर' पर हमला कर दिया और उसके पैर में इतनी बुरी तरह से काटा कि उसका पैर ही अलग हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी...

International Desk: माउई द्वीप में एक शार्क ने 61 वर्षीय ‘सर्फर' पर हमला कर दिया और उसके पैर में इतनी बुरी तरह से काटा कि उसका पैर ही अलग हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। माउई काउंटी ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि व्यक्ति शुक्रवार सुबह ‘वैहू बीच पार्क' में ‘सर्फिंग' कर रहा था, तभी उसे एक शार्क ने काट लिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले रक्तस्राव को रोकने की कोशिश की। इसमें बताया गया कि व्यक्ति का पैर ‘‘घुटने के ठीक नीचे से पूरी तरह कट गया था।''

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः- कनाडा सरकार की रिपोर्ट में पहली बार भारत को बताया गया 'विरोधी'

प्राथमिक उपचार दिए जाने के दौरान व्यक्ति होश में था और फिर उसे ‘माउई मेमोरियल मेडिकल सेंटर' ले जाया गया। प्राधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद प्राधिकारियों ने ‘बीच पार्क' को बंद कर दिया। अधिकारियों ने लोगों को इलाके में पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है। इससे पहले जून में प्रसिद्ध ‘सर्फर' तामायो पेरी की ओआहू के उत्तरी तट पर सर्फिंग करते समय शार्क के हमले में मौत हो गई थी।  

 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!