पाकिस्‍तानी यूनिवर्सिटी का नया फरमान, टाइट जींस और मेकअप पर लगाया बैन

Edited By Tanuja,Updated: 11 Jan, 2021 02:38 PM

hazara university issues new dress code  no makeup tight jeans

पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार के राज में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। महंगाई की मार हो या अल्पसंखयकों पर अत्याचार, हर कोई पाकिस्तान सरकार को कोस रहा है...

पेशावरः पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार के राज में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। महंगाई की मार हो या अल्पसंखयकों पर अत्याचार, हर कोई पाकिस्तान सरकार को कोस रहा है। इन सताए लोगों में अब देश के छात्र भी जुड़ गए हैं। यहां एक यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्राओं के लिए हिटलरी फरमान जारी किया है। मानशेरा में स्थित हजारा यूनिवर्सिटी ने जहां अपनी छात्राओं को टाइट जीन्‍स और टी शर्ट न पहनने मेकअप करने, जूलरी पहनने और बडे़-बडे़ हैंड बैग लाने पर भी बैन लगा दिया है वहीं लड़कों के लिए भी कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

 

यूनिवर्सिटी के इस आदेश का स्‍टूडेंट्स ने विरोध किया है। छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी होने के बाद विवाद शुरू हो गया है। हजारा यूनिवर्सिटी ने लड़कों से कहा है कि वे टाइट जीन्‍स, शॉर्ट्स, चेन और स्‍लीपर पहनकर न आएं। इसी तरह से लड़कों को लंबे बाल रखने और पोनी टेल पर भी बैन लगा दिया गया है। स्‍टूडेंट्स से कहा गया है कि वे बिना आई कार्ड के यूनिवर्सिटी नहीं आएं। यूनिवर्सिटी ने अपने कर्मचारियों को भी कहा है कि वे साफ कपड़े पहनकर आएं। टीचर्स से कहा गया है कि वे लेक्‍चर के दौराना काला कोट पहनकर ही जाएं।

 

टीचर्स पर भी टाइट जीन्‍स, स्‍लीपर और शॉर्ट्स पहनकर नहीं आने के लिए कहा गया है। इन नए नियमों को गत 29 दिसंबर को अकादम‍िक काउंसिल की बैठक में लिया गया। इन नए आदेशों को खैबर पख्‍तूनख्‍वा के राज्‍यपाल शाह फरमान के आदेश पर जारी किया गया है। इस मुद्दे पर खैबर पख्‍तूनख्‍वा के मुख्‍यमंत्री के सलाहकार ने कहा कि इन नए आदेशों से अब स्‍टूडेंट ड्रेस पहनने की प्रतियोगिता की बजाय पढ़ाई पर फोकस करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि अब यूनिवर्सिटी में अमीर और गरीब छात्रों का अंतर खत्‍म हो जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!