ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली लड़कियां हो जाएं सावधान

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jan, 2019 04:40 PM

higher use of social media linked to depression in girls study

आज के जमाने में सोशल मीडिया जिंदगी में अहम हिस्सा बन चुका है। लोग ज्यादा सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करते हैं । लेकिन सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर लड़कियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

 

लंदनः आज के जमाने में सोशल मीडिया जिंदगी में अहम हिस्सा बन चुका है। लोग ज्यादा सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करते हैं । लेकिन सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर लड़कियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक अध्ययन में दावा किया गया है कि लड़कियां अगर सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताती हैं तो वो डिप्रेशन का शिकार हो सकती हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) की यवोन्ने केली की अगुवाई में शोधकर्ताओं ने पाया कि करीब 40 फीसदी लड़कियां जो सोशल मीडिया पर एक दिन में पांच घंटे से ज्यादा समय बिताती हैं, उनमें अवसाद के लक्षण दिखते हैं। यह दर लड़कों में 15 फीसदी से कम है। रॉयल कॉलेज ऑफ साइकियाट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष साइमन वेस्ली के अनुसार, इस घटना की अंतर्निहत प्रक्रिया को सही से समझा नहीं गया है।

'गार्जियन' ने वेस्ली के बयान के हवाले से कहा कि शोधकर्ता अभी निश्चित तौर पर नहीं कह सकते हैं कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है, लेकिन साक्ष्य इसी दिशा में संकेत देना शुरू कर चुके हैं। इस शोध को 'ईक्लिनिकलमेडिसीन' पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.।समें शोध दल ने 14 साल की उम्र के करीब 11,000 लोगों के साक्षात्कार शामिल है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!