पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू डॉक्टर गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 27 May, 2019 10:57 PM

hindu doctor arrested for blasphemy in pakistan

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू पशु चिकित्सक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक मौलवी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के बाद डॉक्टर रमेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया।प्रांत के मीरपुरखास...

कराचीः पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू पशु चिकित्सक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक मौलवी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद डॉक्टर रमेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया।

प्रांत के मीरपुरखास में फुलाडयन नगर में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं की दुकानों में आग लगा दी और टायरों को जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय मस्जिद के मौलवी इशाक नोहरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि डॉक्टर ने पवित्र पुस्तक के पन्ने फाड़कर उसमें उन्हें दवा लपेटकर दी थी।

स्थानीय थाने के प्रभारी जाहिद हुसैन लेगहारी ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया। कराची और सिंध प्रांत में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं और पाकिस्तान हिंदू परिषद ने पूर्व में शिकायत की थी कि निजी रंजिश में ईशनिंदा कानून के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया जाता है ।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!