पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदू व्यापारियों को मिल रही जान से मारने की धमकियां

Edited By Tanuja,Updated: 07 Jun, 2021 12:41 PM

hindu traders in pakistan s balochistan receive threats

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों द्वारा एक कारोबारी अशोक कुमार की हत्या के बाद हिंदू व्यापारियों और दुकानदारों को लगातार जान से मारने की ...

पेशावरः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों द्वारा एक कारोबारी अशोक कुमार की हत्या के बाद हिंदू व्यापारियों और दुकानदारों को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुजदार जिले के वाध बाजार में हफ्ता वसूली न  मिलने पर पिछले दिनों हमलावरों ने हवा में अंधाधूंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वहीं हमलावरों ने एक हिंदू व्यापारी अशोक कुमार की हत्या कर दी। पाकिस्तानी अखबार के अनुसार बाजार में और राष्ट्रीय राजमार्ग के साइनबोर्ड पर पर्चे चिपकाए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि दुकानदार अगर स्थानीय महिलाओं को दुकान में आने की अनुमति देंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

गौरतलब है कि पिछले दिनों कारोबारी की हत्या के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने घंटों नेशनल हाइवे जाम कर अपना विरोध जताया और सरकार से हमलावरों से आजाद कराने की मांग की।  नेशनल पार्टी के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार संस्थान अपनी भूमिका निभाने में और लोगों की जान और संपत्ति बचाने में नाकाम रहे हैं। व्यापारियों ने अशोक कुमार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!