हिटर की पेंटिंग्स व अन्य चीजों की नीलामी से लोगों में आक्रोश

Edited By Tanuja,Updated: 09 Feb, 2019 02:16 PM

hitler painting auction stir controversy in germany

जर्मनी के न्यूरेमबर्ग शहर में अडॉल्फ हिटलर की पांच पेंटिंग्स की नीलामी को लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। नीलामी का विरोध करनेवालों का कहना है कि नाजी काल की स्मरणीय वस्तुओं का बाजार अब भी सक्रिय है..

न्यूरेमबर्गः जर्मनी के न्यूरेमबर्ग शहर में अडॉल्फ हिटलर की पांच पेंटिंग्स की नीलामी को लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। नीलामी का विरोध करनेवालों का कहना है कि नाजी काल की स्मरणीय वस्तुओं का बाजार अब भी सक्रिय है। न्यूरेमबर्ग शहर के मेयर उलरिच मैली ने नीलामी की निंदा करते हुए इसे खराब बताया। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर में हिटलर के सामानों की नीलामी को क्रूर प्रक्रिया को दोहराने का उदाहरण बताया गया है।

जिन वस्तुओं की नीलामी होगी उनमें पर्वतीय नदी के दृश्य वाली एक तस्वीर भी है जिसकी शुरुआती कीमत 51,000 डॉलर है और एक बेंत की बनी आरामकुर्सी है जिस पर स्वास्तिक का चिह्न है। माना जाता है कि यह आरामकुर्सी नाजी तानाशाह की थी। द वील्डर ऑक्शन हाउस न्यूरेमबर्ग में विशेष बिक्री कर रहा है। इस शहर में 1945 में नाजी युद्ध अपराधियों पर मुकदमा चला था। हिटलर की कथित कलाकृतियों की नीलामी को लेकर आए दिन आक्रोश पैदा होता है कि खरीदने वाले लोग देश के नाजी इतिहास से जुड़ी कलाकृतियों के लिए ऊंचे दाम देना चाहते हैं।

जर्मनी में नाजी प्रतीकों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन गैरकानूनी है, लेकिन शैक्षिक और ऐतिहासिक संदर्भों में यह अपवाद हो सकता है। कानून का पालन करते हुए ऑक्शन हाउस ने चिह्नों को ढक दिया है। इन कलाकृतियों में ए.हिटलर के हस्ताक्षर या नाम-चिह्न (मोनोग्राम) वाली तस्वीरें और अन्य साजो-सामान शामिल हैं। इनमें कई विधाएं और माध्यम शामिल हैं। कैटलॉग में कहा गया, 'ये वस्तुएं ऑस्ट्रिया या यूरोपीय निजी स्वामित्व वाली संस्था से आ रही हैं जो मूल रूप से तीसरे जर्मन राज्य, उसके वारिसों या संग्रहकों की कंपनियों से हासिल हुई हैं।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!