होम डिलीवरी में मंगवाया केक, डिब्बा खोला तो उड़ गए होश(Pics)

Edited By ,Updated: 17 Apr, 2017 01:30 PM

horrified to find snake taped to her asda chocolate cake

लंदन के वेल्स में रहने वाली क्लैरी लेविस नामक महिला के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल क्लैरी ने एक दुकान से चॉकलेट केक ऑर्डर किया था...

लंदन: लंदन के वेल्स में रहने वाली क्लैरी लेविस नामक महिला के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल क्लैरी ने एक दुकान से चॉकलेट केक ऑर्डर किया था और होम डिलीवरी के दौरान केक की बजाय बीच में से सांप निकला। 


क्लैरी ने बताया कि सांप देखकर वह चौंक उठी और उन्होंने टैप नहीं खोला, जिसमें सांप चिपका हुआ था। क्लैरी ने नोटिस किया कि सांप अब भी जिंदा था। फिर क्लैरी ने  अपने फ्रेंड्स को फोन पर सारी बात बताई। फ्रेंड्स ने उसे इसकी फोटो खींचकर रखने के लिए कहा और सांप को आजाद करने के लिए कहा।

क्लैरी ने बताया कि उन्होंने इसकी फोटोज चॉकलेट केक की शॉप के मैनेजर को भी भेजी ,इस पर मैनेजर ने उनसे माफी मांगी और दूसरा चॉकलेट केक भेजने की बात कहीं। मैनेजर ने कहा कि इस गलती के लिए वह बहुत शर्मिंदा है और जिस भी स्टाफ मेंबर से यह गलती हुई है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!