हिलेरी ने भेजा था चटवाल को भोज का निमंत्रण !

Edited By ,Updated: 04 Feb, 2017 05:26 PM

how sant singh chatwal landed invite for manmohan  s lunch via clinton aide

प्रतिष्ठित होटल कारोबारी और डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन इकट्ठा करने के मामले में दोषी संत सिंह चटवाल को 2009 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में विदेश विभाग की आेर से आयोजित दोपहर के भोज का निमंत्रण मिला था...

वाशिंगटन: प्रतिष्ठित होटल कारोबारी और डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन इकट्ठा करने के मामले में दोषी संत सिंह चटवाल को 2009 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में विदेश विभाग की आेर से आयोजित दोपहर के भोज का निमंत्रण मिला था। यह आमंत्रण उन्हें हिलेरी क्लिंटन की शीर्ष सहयोगी हुमा आबेदीन के मार्फत मिला था।

यह जानकारी ईमेलों में सामने आई है।  ज्यूडिशल वॉच को मिले विदेश विभाग के नए ईमेलों में यह बात सामने आई है कि क्लिंटन फाउंडेशन को चंदा देने वालों को हिलेरी के कार्यकाल के दौरान फायदे मिले थे।  ईमेलज  के मुताबिक, चटवाल ने हुमा से आेबामा प्रशासन के राजकीय रात्रि भोज का निमंत्रण दिलाने को कहा था। चटवाल ने क्लिंटन फाउंडेशन को लाखो डॉलर का चंदा दिया था।  चटवाल ने लिखा था, ‘‘जैसा कि आप जानती हैं, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति बराक आेबामा राजकीय रात्रि भोज कर रहे हैं। इस रात्रि भोज में मुझे और मेरी पत्नी को शामिल करने की कोई संभावना है? अगर है तो यह वास्तव में बहुत अच्छा होगा।’’

‘द वॉशिंगटन फ्री बीकन’ ने खबर दी है कि हुमा ने कहा कि हिलेरी का दफ्तर राजकीय रात्रि भोज के लिए निमंत्रण दिलाने पाने में असमर्थ है लेकिन चटवाल को भारतीय प्रधानमंत्री से मिलाने की पेशकश की। हुमा ने जवाब में कहा, ‘‘ व्हाइट हाउस के राजकीय रात्रि भोज पर विदेश विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। लेकिन हिलेरी विदेश विभाग में उपराष्ट्रपति बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री के लिए राजकीय दोपहर के भोज का आयोजन कर रही हैं और आपको जल्दी उसका निमंत्रण मिल जाना चाहिए।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!