मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ने बचाई अमेरिकी सांसद की जान

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Apr, 2020 11:58 AM

hydroxychloroquine saved life of michigan state lawmaker says trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की एक सांसद ने कोरोना वायरस से अपनी जान बचने का श्रेय मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ को दिया है। कोविड-19 के उपचार में...

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की एक सांसद ने कोरोना वायरस से अपनी जान बचने का श्रेय मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ को दिया है। कोविड-19 के उपचार में ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों पर गहन बहस के बीच, ट्रम्प लगातार इस दवा को कोविड-19 के इलाज के एक विकल्प के रूप में बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि इस घातक वायरस के लिए अभी तक कोई सार्थक उपचार सामने नहीं आया है।

PunjabKesari
आपको बता दें कि भारत मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा विनिर्माता है। इस दवा को अब कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में पासा पलटने वाला माना जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दवा की आक्रमक तरीके से मांग कर रहे हैं। ट्रंप की इस दवा की मांग के बाद भारत इसके निर्यात पर पाबंदी हटाने को सहमत हो गया है। यह वायरस अब तक 12,800 से अधिक अमेरिकियों की जान ले चुका है। अमेरिका में मंगलवार को केवल एक ही दिन में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari
मिशिगन राज्य की प्रतिनिधि कैरेन व्हिटसेट ने कहा कि वह और उनके पति हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेना शुरू करने के बाद ही अपने जीवन को कोरोना वायरस से बचा सके। एक समाचार चैनल पर राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा इस दवा की बात करते देख उन्होंने अपने डॉक्टर से इसे देने के लिए कहा। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस महिला के बारे में मुझे लगा था कि शायद वह नहीं बचेंगी। वह एक डेमोक्रेट सांसद हैं, काफी सम्मानित अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं... जिस तरह से उन्होंने अपनी कहानी बताई वह बहुत सुंदर है ‘‘मैंने अपने पति से जाकर यह दवा लाने को कहा। उन्हें वह दवा मिल गई।’’ वह अब ठीक हैं। कल रात टेलीविजन पर उनका साक्षात्कार हुआ और उनहोंने मुझे धन्यवाद दिया।’’

PunjabKesari

ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में बताया ‘महिला सांसद ने ट्वीट के जरिए भी मुझे धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करना चाहती हूं । उन्होंने मेरी जिंदगी बचा ली। देखिए, मैं नहीं कहता कि हर किसी के साथ ऐसा होता है लेकिन ये एक खूबसूरत कहानी है। ऐसी बहुत सी कहानियां हैं । और मैं कहता हूं कि इसे (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन)इस्तेमाल करके देखें।’ लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इस दवा की सिफारिश डाक्टर द्वारा किया जाना जरूरी है।‘ डाक्टर से लिखवाना होगा। मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं । मैं केवल इतना कह रहा हूं कि हमने इसके अच्छे परिणामों के बारे में सुना है। और कुछ लोगों ने कहा है कि चलिए पहले लैब में इसका परीक्षण कराएं । कुछ सालों तक इसका परीक्षण कराएं । नहीं ....इस देश में और पूरी दुनिया में लोग मर रहे हैं ।’’ महिला सांसद ने डेट्रायट फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई । और ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ लेने के दो घंटे से भी कम समय में उन्हें बेहतर महसूस होना शुरू हो गया।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!