ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 1400 नए शब्द शामिल, 'इडियोक्रेसी' है खास

Edited By Tanuja,Updated: 08 Oct, 2018 06:05 PM

idiocracy among 1400 new words in oxford english dictionary

ऑक्सफोर्ड के अंग्रेजी शब्दकोश में ''इडियोक्रेसी'' शब्द सहित 1400 नए शब्द, भाव और मुहावरे शामिल किए गए हैं । ''इडियोक्रेसी''  का उपयोग अज्ञानी या जड़बुद्धि माने जाने वाले लोगों से बनी सरकार के लिए किया जाता है...

लंदनः ऑक्सफोर्ड के अंग्रेजी शब्दकोश में 'इडियोक्रेसी' शब्द सहित 1400 नए शब्द, भाव और मुहावरे शामिल किए गए हैं । 'इडियोक्रेसी'  का उपयोग अज्ञानी या जड़बुद्धि माने जाने वाले लोगों से बनी सरकार के लिए किया जाता है। 

शब्दकोश में यूनानी भाषा के प्रत्यय 'क्रेसी' से बने करीब 100 शब्द हैं जिसका अर्थ 'शक्ति' या 'शासन' होता है। नए शब्द इडियोक्रेसी का अभिप्राय ऐसे समाज या ऐसे शासन से है जिनपर अज्ञानी या जड़बुद्धि माने जाने वाले व्यक्ति शासन करते हैं। डेमोक्रेसी और अरिस्टोक्रेसी जैसे शब्द प्राचीन यूनानी भाषा से आए, लेकिन 18वीं सदी तक 'ओक्रेसी' को अंग्रेजी शब्दों में शामिल किया जाने लगा मसलन स्टेटोक्रेसी और मोबोक्रेसी।

इस तिमाही अद्यतन प्रक्रिया में 'ट्रेपो' की परिभाषा भी जोड़ी गई है। फिलीपीनी अंग्रेजी में ट्रेपो का मतलब एक ऐसे राजनीतिज्ञ से है जिसके बारे में माना जाता है कि वो रूढ़िवादी और भ्रष्ट शासक वर्ग का है।ऑक्सफोर्ड की अंग्रेजी डिक्शनरी की हर साल चार बार समीक्षा होती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!