पाकिस्तान का कंगाली में आटा गीला, बेचनी पड़ी नवाज शरीफ की भैंसें

Edited By shukdev,Updated: 27 Sep, 2018 09:35 PM

imran buys nawaz sharif s buffalo auctioned raised rs 23 lakhs

भीषण आ​र्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ भैंसों की नीलामी कर 23 लाख रुपए जुटा लिए। इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री आवास में रखी आठ भैंसों की नीलामी फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत की...

इस्लामाबाद: भीषण आ​र्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ भैंसों की नीलामी कर 23 लाख रुपए जुटा लिए। इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री आवास में रखी आठ भैंसों की नीलामी फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत की है। इससे पहले पिछले सप्ताह 61 लग्जरी कारें बेचकर पाकिस्तान सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपए जुटाए थे। सरकार की योजना बुलेटप्रूफ कारों समेत 102 कारें तथा मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के चार हेलिकॉप्टर बेचने की है।PunjabKesariपाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास की तीन भैंसों तथा पांच बछड़ों की इस्लामाबाद में हुई नीलामी से कुल 23,02,000 रुपए मिले हैं। इन भैंसों और बछड़ों को नवाज शरीफ के समर्थकों ने खरीदा है। शरीफ के एक समर्थक काल्ब अली ने इनमें से एक भैंस 3,85,000 रुपए में खरीदी। अली ने कहा कि उन्होंने इस भैंस से भावनात्मक जुड़ाव के कारण उसकी नीलामी की कीमत 1,20,000 रुपए से तीन गुना बोली लगाई। अली ने कहा, "मैंने इस भैंस को नवाज शरीफ के प्रति अपने लगाव के कारण खरीदा है। मैं इसे नवाज शरीफ और बहन मरियम शरीफ के प्रतीक के तौर पर रखूंगा।"

PunjabKesariजियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ता फखर वराइच ने चार बछड़ों में से दो को क्रमश: 2,15,000 रुपए और 2,70,00 रुपए में खरीदा। एक अन्य आदमी ने तीसरा बछड़ा 1,82,000 रुपए में खरीदा।      
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!