‘इमरान सरकार को पैसे की दरकार, कार से लेकर भैंसों तक की नीलामी’

Edited By Pardeep,Updated: 18 Sep, 2018 02:11 AM

imran government needs money car to buffaloes auction

पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की नई सरकार कार किफायत बचाने के लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक की नीलामी कर रही है। नए प्रधानमंत्री इमरान खान की किफायत बरतने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास की 102 लग्जरी कारों में से 70 कारें सोमवार को नीलाम की...

इस्लामाबाद: पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की नई सरकार कार किफायत बचाने के लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक की नीलामी कर रही है। नए प्रधानमंत्री इमरान खान की किफायत बरतने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास की 102 लग्जरी कारों में से 70 कारें सोमवार को नीलाम की गई। 
PunjabKesari
मीडिया की रपटों के मुताबिक इन कारों के लिए बाजार से ऊंचा दाम मिला। अब प्रधानमंत्री आवास की आठ भैंसें बेचने की योजना है। खान के एक करीबी सहयोगी ने पिछले सप्ताह बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में आठ भैंसें पाल रखी थीं। इन्हें भी नीलाम किया जाएगा।
PunjabKesari
पाकिस्तान सरकार पर कर्ज और देनदारियों का भारी बोझ है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजनीतिक मामले) नईम-उल-हक ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के उपयोग के लिए रखे गए चार हेलीकॉप्टर भी नीलाम करेगी। इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। 
PunjabKesari
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि 70 कारों की पहली खेप बेची जा चुकी है। चौधरी ने दावा किया, ‘‘इन कारों को बाजार मूल्य अधिक दर पर बेचा गया है।’’
PunjabKesari
इनमें र्मिसडीज बेंज के चार नये मॉडल, आठ बुलेट प्रुफ बीएमडब्ल्यू, तीन 5000 सीसी एसयूवी और दो 3000 सीसी एसयूवी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कुल कर्ज बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक करीब 30 हजार अरब रुपये पर पहुंच गया है। यह पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 87 प्रतिशत है।      
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!