इमरान को सता रहा डर, भारत POK में कर सकता है कार्रवाई

Edited By Pardeep,Updated: 26 Dec, 2019 10:38 PM

imran is afraid of persecution india can take action in pok

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को दावा किया कि भारत अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में “किसी प्रकार की कार्रवाई” कर सकता है। खान ने अपनी फौज को तैयार रहने को भी ...

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को दावा किया कि भारत अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में “किसी प्रकार की कार्रवाई” कर सकता है। खान ने अपनी फौज को तैयार रहने को भी कहा है। खान ने झेलम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। इससे पहले पाकिस्तानी फौज ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा “बिना उकसावे” के की गई गोलीबारी में दो पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने का दावा किया था।

खान ने कहा, “मैं पिछले पांच महीनों से दुनिया से कह रहा हूं कि दुनिया का ध्यान कश्मीर और (संशोधित) नागरिकता कानून के प्रति हो रहे विरोध से हटाने के लिए मोदी-आरएसएस सरकार निश्चित तौर पर पीओके में किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी।” खान ने कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के खतरे से आगाह किया है और बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान तैयार है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!