इमरान खान ने राजदूतों को दिए पाक की छवि सुधारने के निर्देश

Edited By Tanuja,Updated: 29 Dec, 2018 04:20 PM

imran khan asks foreign offices and ambassadors to rebuild pak image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विदेश कार्यालय और राजदूतों को सक्रिय आर्थिक कूटनीति के जरिए वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की छवि सुधारने के निर्देश दिया है। आर्थिक कूटनीति पर 2 दिवसीय राजदूत सम्मेलन के समापन संबोधन में खान ने यह बात कही...

 

पेशावरः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विदेश कार्यालय और राजदूतों को सक्रिय आर्थिक कूटनीति के जरिए वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की छवि सुधारने के निर्देश दिया है। आर्थिक कूटनीति पर 2 दिवसीय राजदूत सम्मेलन के समापन संबोधन में खान ने यह बात कही। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि राष्ट्र को दूसरों पर निर्भर रहने की मानसिकता को बदलने और विभिन्न क्षेत्रों के अवसरों में मौजूद चुनौतियों को बदलने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे विशिष्ट लोगों ने अपने निजी फायदों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को धोखा दिया है।’ उन्होंने कहा कि पूर्व शासकों ने खुद को विकासशील दिखाया और बाकी राष्ट्र को चरमपंथी के रूप में दर्शाया, जिससे ‘राष्ट्रीय छवि को भारी नुकसान पहुंचा।’ प्रधानमंत्री खान ने प्रवासियों की महत्ता को भी रेखांकित करते हुए कहा, ‘विदेश में रहने वाले पाकिस्तानवासी हमारी महान संपत्ति है जिसका सही से उपयोग किए जाने की आवश्यकता है।’

उन्होंने कहा कि अन्य देशों में स्थित पाकिस्तान के दूतावासों को वहां काम कर रहे पाकिस्तानी कामगारों को और अन्य लोगों को हरसंभव मदद और सहयोग मुहैया कराना चाहिए और उन्हें यह समझाना चाहिए कि वे अपना धन अपने ही देश में निवेश करें। उन्होंने पाकिस्तानी उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने के लिए महती उपाय करने की जरूरत को रेखांकित करते हुए पाकिस्तानी राजदूतों से कहा कि वे अफ्रीका और लातिनी अमेरिका में पाकिस्तानी उत्पादों के निर्यात के लिए नए अवसरों की तलाश करें।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!