पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डैमोक्रेटिक मूवमैंट (PDM) ने इमरान सरकार की नाक में दम कर रखा है। विपक्षी दलों को ...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डैमोक्रेटिक मूवमैंट (PDM) ने इमरान सरकार की नाक में दम कर रखा है। विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ फॉरेन फंडिंग केस बड़े हथियार के रूप में मिल गया है जिस कारण यह मामला इमरान के गले की हड्डी बन गया है। PDM ने अब इस मामले में इमरान खान की घेराबंदी तेज कर दी है। PDM के प्रमुख फजलुर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कैंडल है जिसके मुख्य सूत्रधार खुद इमरान खान ही हैं ।
PDM प्रमुख रहमान ने कहा कि इमरान खान ने विदेशों से मिले करोड़ों रुपयों के फंड का इस्तेमाल देश में राजनीतिक अराजकता और चुनाव में धांधली के लिए किया है। इस मामले की सुनवाई चुनाव आयोग के द्वारा की जा रही है और सत्ता के दबाव में इसको छह साल से लगातार लंबित किया जा रहा है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के खिलाफ फॉरेन फंडिंग केस नवंबर 2014 में दर्ज किया गया था। अब इस मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को निर्णय लेना है।
इस मामले के निर्णय में देरी किए जाने पर पाकिस्तान के ग्यारह विपक्षी दल चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे है। सीनेट के उपाध्यक्ष सलीम मांडवीवाला ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) को सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ विपक्षी नेता मीडिया ट्रायल का सामना कर रहे हैं और दूसरी तरफ NAB चुन-चुन कर इमरान खान के विरोधियों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एजेंसी इमरान खान की पार्टी PTI की सहयाक संस्था के रूप में काम कर रही है।
बता दें पाकिस्तान में इमरान सरकार पर 31 जनवरी तक इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है। 11 विपक्षी दलों के संगठन PDM ने इमरान सरकार को चलता करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान खुद अपने ही बनाए जाल में फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामलों में फंसाना चाहती थी। अब इमरान खुद ही ब्रोडशीट केस में फंस गए। उन्होंने कहा कि नवाज के खिलाफ जो भी केस हैं वह समाप्त हो जाएंगे। ये सब बदले की भावना से लगाए गए हैं।
अमेरिका को ताकत के साथ चीन का मुकाबला करना चाहिए न कि कमजोरी से : ब्लिंकेन
NEXT STORY