शिव भगवान के रूप में दिखाया इमरान खान, पाक में हो रहा जमकर हंगामा (photo viral)

Edited By Tanuja,Updated: 12 Apr, 2018 09:55 AM

imran khan depicted as lord shiva in pakistan

पाकिस्तान में  तहरीक ए इंसाफ  पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को हिंदू देवता के रूप में दिखाए जाने पर खूब बवाल मचा हुआ है।  दरअसल, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इमरान खान की भगवान शिव के रूप में तस्वीर वायरल हो रही है...

इस्लामाबादः  पाकिस्तान में  तहरीक ए इंसाफ  पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को हिंदू देवता के रूप में दिखाए जाने पर खूब बवाल मचा हुआ है।  दरअसल, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इमरान खान की भगवान शिव के रूप में तस्वीर वायरल हो रही है जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस तस्वीर का न सिर्फ पाकिस्तान मे रहने वाले हिंदू विरोध कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी संसद ने  मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी के हवाले कर दी है। इससे पहले संसद में पीपीपी के सदस्य ने आरोप लगाए कि यह काम नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग का है। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए संसद अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के लिए कहा है।

दरअसल, यह तस्वीर एक फेसबुक पेज पर शेयर की गई है जो नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करता है। यह तस्वीर 8 अप्रैल को पोस्ट की गई थी। इस पूरी घटना को लेकर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं ने भी विरोध दर्ज करवाया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!