Edited By Tanuja,Updated: 30 Nov, 2024 06:57 PM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। वह 19 करोड़ पाउंड के कथित भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश नहीं हुई ....
Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। वह 19 करोड़ पाउंड के कथित भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश नहीं हुई हैं, जिसके बाद उनकी तलाश के लिए पुलिस और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) छापेमारी कर रहे हैं। बुशरा बीबी पिछले आठ सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जिसके कारण अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस नासिर जावेद राणा ने बुशरा बीबी की पेशी से छूट की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद, NAB ने रावलपिंडी और पेशावर में कई स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि, अब तक बुशरा बीबी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बुशरा बीबी और इमरान खान पर ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी द्वारा लौटाई गई 19 करोड़ पाउंड की रकम के दुरुपयोग का आरोप है। यह धनराशि पाकिस्तान के राष्ट्रीय खजाने में जमा होनी थी, लेकिन इसे अल-कादिर ट्रस्ट के तहत निजी लाभ के लिए उपयोग किया गया। बुशरा बीबी पर आरोप है कि उन्होंने झेलम में अल-कादिर विश्वविद्यालय के लिए 458 कनाल भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी की। इस मामले में, बुशरा और इमरान दोनों ट्रस्टी के रूप में शामिल हैं।
23 नवंबर को NAB की टीम पेशावर में बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जब टीम ने उनके निवास पर गिरफ्तारी वारंट दिखाया, तो वह वहां मौजूद नहीं थीं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बुशरा बीबी का पता लगाने के लिए छापेमारी जारी है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, जहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सत्ता में है, में बुशरा बीबी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। विपक्षी दल इस मामले को लेकर इमरान खान और उनकी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं।