पाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी के सऊदी अरब से जुड़े बयान पर मच गया बवाल

Edited By Tanuja,Updated: 23 Nov, 2024 11:37 AM

imran khan s wife says his problems began after saudi visit

पाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की परेशानियां सऊदी अरब की यात्रा के बाद शुरू हुई थीं...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की परेशानियां सऊदी अरब की यात्रा के बाद शुरू हुई थीं। उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इस्हाक डार और पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने ‘एक्स' पर पोस्ट की गई बुशरा बीबी की वीडियो क्लिप को लेकर उनकी आलोचना की। बुशरा बीबी ने बृहस्पतिवार को वीडियो बयान में कहा कि खान की समस्याएं उस समय शुरू हुईं जब वह (खान) मदीना गए और उन्हें बिना जूतों के अपने विमान से बाहर आते देखा गया। उन्होंने दावा किया कि घटना के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पास फोन आने लगे।

PunjabKesari

उन्होंने खान की सितंबर 2018 की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “खान के लौटने के तुरंत बाद, बाजवा को फोन आने लगे और कहा गया कि ‘ये तुम क्या उठा के लाए हो'?'' इस वीडियो का उद्देश्य खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों को रविवार को इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था, लेकिन बयान में सत्ता से बेदखल होने में सऊदी अरब की कथित भूमिका का अप्रत्यक्ष संदर्भ होने के कारण विवाद खड़ा हो गया। सऊदी अरब और चीन पाकिस्तान के दो सबसे बड़े समर्थक रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक संकट से उबरने में उसकी मदद की है।

PunjabKesari

पीटीआई के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर पोस्ट किए गए नौ मिनट 27 सेकेंड के वीडियो में बुशरा बीबी ने किसी देश का नाम नहीं लिया। साल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये अपदस्थ होने वाले खान (72) पिछले साल से कई मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। जनरल बाजवा ने बीबी के बयान का तुरंत खंडन किया। ‘एक्सप्रेस न्यूज' टीवी से बात करते हुए बाजवा ने बीबी के बयान को "झूठ का पुलिंदा" करार दिया और पूछा कि एक मित्र देश पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में कैसे हस्तक्षेप कर सकता है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में इस्लामाबाद में ओआईसी (इस्लामिक सहयोग संगठन) शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था और अगर दोनों देशों के बीच संबंधों में कोई तनाव होता, तो क्या सऊदी अरब पाकिस्तान में शिखर सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति देता।

PunjabKesari

खान की सऊदी यात्रा का विवरण देते हुए बाजवा ने कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान खुद जेद्दा में पूर्व प्रधानमंत्री की अगवानी करने आए थे। बाजवा ने कहा, "शाह महमूद कुरैशी और मैं यात्रा के दौरान रात्रिभोज में मौजूद थे।" रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुशरा बीवी के बयान की निंदा की और कहा कि पाकिस्तान के सऊदी अरब के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने कहा, "मौजूदा आर्थिक संकट में पाकिस्तान की मदद करने में सऊदी अरब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" इसके अलावा, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि पाकिस्तान और सऊदी अरब "करीबी दोस्त और भाई हैं। यह रिश्ता आपसी सम्मान पर आधारित है।"  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!