इमरान खान ने TV एंकर को भेजा एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस

Edited By shukdev,Updated: 04 Aug, 2019 11:21 PM

imran khan sent a rs 1000 crore notice to tv anchor

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक निजी टीवी चैनल के एंकर नजम सेठी को एक हजार करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा। इमरान खान ने सेठी पर उनके व्यक्तिगत जीवन से संबंधित झूठी खबरें दिखाने ...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक निजी टीवी चैनल के एंकर नजम सेठी को एक हजार करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा। इमरान खान ने सेठी पर उनके व्यक्तिगत जीवन से संबंधित झूठी खबरें दिखाने का आरोप लगाया। इमरान खान के सलाहकार बाबर अनवर ने कहा कि टीवी चैनल के पत्रकार नजम सेठी ने इमरान खान के व्यक्तिगत जीवन के बारे में लुभावने एजेंडे को प्रचारित कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया, इसलिए उन्हें 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा गया है। 

नोटिस की तस्वीरें और इसकी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के जनसंपर्क प्रमुख अजघर लघारी ने कहा कि भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी भी प्रकार की झूठी खबरें प्रसारित करने वालों पर कोई उदारता नहीं दिखाई जाएगी। 

उन्होंने कहा, “इमरान खान के निजी जीवन के बारे में नजम सेठी ने कई शर्मनाक दावे किए। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल पर बैठकर कानून और नैतिकता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की।” लघारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सेठी भागने के बजाय अदालत का सामना करेंगे, वरना उन्हें एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!