गरीब हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान

Edited By Tanuja,Updated: 23 Feb, 2019 04:12 PM

imran paid a little over rs100 000 as tax in 2017

पाकिस्तान के राजस्व राज्य मंत्री, हम्माद अज़हर द्वारा शुक्रवार को नेशनल असेंबली, सीनेट और प्रांतीय असेंबलियों के सदस्यों के धन व सम्पत्ति को लेकर पांचवीं कर निर्देशिका जारी की गई जो इन सदस्यों की जीवन शैली और उनके व्यय के विपरीत है...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राजस्व राज्य मंत्री, हम्माद अज़हर द्वारा शुक्रवार को नेशनल असेंबली, सीनेट और प्रांतीय असेंबलियों के सदस्यों के धन व सम्पत्ति को लेकर पांचवीं कर निर्देशिका जारी की गई जो इन सदस्यों की जीवन शैली और उनके व्यय के विपरीत है। फेडरल बोर्ड ऑफ रेवन्यू (FBR) द्वारा तैयार की गई निर्देशिका में कुछ अपवादों को छोड़ कर चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा आयकर के रूप में भुगतान की गई रकम हैरानीजनक रूप से कम है और उनकी राजसी जीवनशैली से मेल नहीं खाती है। इस निर्देशिका को एफबीआर के साथ दाखिल रिटर्न के आधार पर संकलित किया गया है।
PunjabKesari
इस निर्देशिका के आंकड़ों को अगर सही माना जाए तो आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी लगता गरीब हो गए हैं । जारी कर निर्देशिका के अनुसार इमरान खान ने साल 2017 में 103, 763 रुपए कर का भुगतान किया जो कि एक वर्ष पहले किए गए 159,609 यानि लगभग 35 फीसदी कम है। इससे पहले जब नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने 2016 में रु 25.5 मिलियन कर का भुगतान किया था, लेकिन 2017 में यह घटकर रु 263,173 हो गया । यानि ये गिरावट 860 फीसदी या 2.2 मीलियन रुपए थी। हालांकि, पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी के कर भुगतान की राशि 2017 में 3.086 मिलियन थी जबकि एक वर्ष पहले यह राशि 2.65 मीलियन थी यानि कि कर भुगतान में 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी।
PunjabKesari

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य घोषित किए गए पूर्व MNA यानि राष्ट्रीय असेंबली सदस्य जहांगीर खान तारेन 2017 में रु .97.3 के कर भुगतान के साथ देश के सबसे अमीर सांसद थे, जबकि MPA खाटू मल जीवन,  1,145 रुपए कर भुगतान के साथ सबसे गरीब थे। कर वर्ष 2016 में  श्री तारेन 6.67 मिलियन रुपए  कर भुगतान के साथ सबसे अमीर सांसद भी थे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान MNA शहबाज शरीफ ने 10.29 मीलियन रुपए कर का भुगतान किया, जबकि उनके बेटे हमजा शरीफ ने 2017 में  26 मीलियन रुपए कर का। सिंध के मुख्यमंत्री सिंध मुराद अली शाह ने 2017 में 988,864  रु .कर का भुगतान किया जबकि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने 232,725 रु कर का भुगतान किया।

PunjabKesari
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने 2017 में 6.14 मीलियन रु. का भुगतान किया और पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष परवेज इलाही ने  2.13 मीलियन रुपए का। अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद अहमद ने 702,698 रु कर, पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचाकुइ ने 1313,573 रुपए, जमात-ए-इस्लामी इमिर सिराजुल हक 1313,573 और JUI-F प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने 12525 रुपए का भुगतान किया। निर्देशिका के अनुसार, सीनेटरों ने MNA की तुलना में 2017 में अधिक आयकर का भुगतान किया।
PunjabKesari
104 सीनेटरों में से 98 ने कर रिटर्न दाखिल किया। खैबर पख्तूनख्वा से सीनेटर तल्हा महमूद ने सबसे अधिक 43.18 मीलियन सबसे अधिक आयकर का भुगतान किया जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की रुबीना खालिद ने सबसे कम केवल .44,485 रुपए कर का भुगतान किया। निर्देशिका में जारी आंकड़ों के मुताबिक केवल दो MNA ने करों में रु .100,000 से कम का भुगतान किया - रशीद अहमद खान (रु। 34,941) और इहसानुर रहमान मज़ेयर (रु .6969)। आंकड़ों के अनुसार अधिकांश MNA ने 100,000 और 300,000 रुपए के बीच आयकर का भुगतान किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!