भारत के संबंध सुधारने के लिए इमरान को मौका देंगे:अमरीका

Edited By shukdev,Updated: 30 Aug, 2018 07:46 PM

imran will give opportunity to improve relations with india pentagon

पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के साथ रिश्तों में सुधार की संभावनाएं टटोलने के लिए वक्त दिया जाए। एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमरीका के...

वाशिंगटन : पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के साथ रिश्तों में सुधार की संभावनाएं टटोलने के लिए वक्त दिया जाए। एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमरीका के सहायक रक्षा मंत्री रैंडल जी श्राइवर ने कार्नेजी एनडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस्लामाबाद में कई नई सरकारें आईं और भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहती थीं लेकिन जल्द ही उनका हकीकत और तमाम तरह की दुश्वारियों से सामना हो गया। उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान की नई सरकार के नए प्रधानमंत्री को समय देना चाहते हैं कि वह यह गुंजाइश तलाशें कि क्या भारत के साथ रिश्तों में सुधार का कोई मौका हो सकता है।’

वह भारत, पाक और अमरीका के त्रिपक्षीय रिश्तों से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। श्राइवर ने कहा, ‘लेकिन उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान जो कहा और चुनाव के बाद क्या कहा इस संदर्भ में हम चाहते हैं कि उन्हें भारत के साथ संबंधों में सुधार की गुंजाइश तलाशने के लिए वक्त दिया जाए।’ खान को वक्त दिए जाने से जुड़े एक सवाल के सदंर्भ में उन्होंने कहा कि यह भारत-पाक रिश्तों के संदर्भ में है और इसमें पाकिस्तान को लेकर ट्रंप प्रशासन की नीति में किसी तरह के बदलाव या संकेत नहीं हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!