PM इमरान को नवाज समेत 44 विपक्षी नेताओं पर देशद्रोह का केस दर्ज करवाना पड़ा भारी

Edited By Tanuja,Updated: 10 Oct, 2020 10:24 AM

in reply to nawaz sedition case abbasi to attempt case against imran

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत 44 विपक्षी नेताओं पर देशद्रोह का केस दर्ज करवाना इमरान सरकार पर भारी पड़ रहा है। विपक्ष के ...

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत 44 विपक्षी नेताओं पर देशद्रोह का केस दर्ज करवाना इमरान सरकार पर भारी पड़ रहा है। विपक्ष के भारी विरोध और कैबिनेट में बगावत से परेशान प्रधानमंत्री इमरान खान अब सफाई देते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मरियम नवाज के नेतृत्व में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने आरोप लगाया है कि यह केस सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के इशारों पर दर्ज किया गया है। ये मामले दर्ज होने के तुरंत बाद पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि वह  लाहौर जाएंगे और प्रधानमंत्री इमरान  के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि “मैं भी एक मामला दर्ज करवाना चाहता हूँ। मैं कल लाहौर जाऊंगा जाऊंगा औरमेरी FIR पीएम इमरान खान के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि यह मामला संघीय जांच एजेंसी (FIA) के पूर्व महानिदेशक (DG) बशीर मेमन द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधारित होगा। इस पर सफाई देते हुए इमरान खान ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि नवाज शरीफ के खिलाफ केस मेरे कहने पर दर्ज हुए है। लेकिन, मुझे तो इस मामले की जानकारी तब हुई जब मैं अपना बर्थडे केक काट रहा था।  मेरा या मेरी पार्टी का इस केस से कोई लेना देना नहीं है।

 

वहीं, विपक्षी पार्टियां इमरान खान को निशाना बनाकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। बता दें कि नवाज शरीफ के खिलाफ देशद्रोह का केस बदर राशिद नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराया है। यह व्यक्ति इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ का सदस्य है। इसी के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, इमरान की पार्टी ने इस व्यक्ति से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ केस एक व्यक्ति ने दर्ज कराया है। हमारी पार्टी का उससे कोई लेनादेना नहीं है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की पार्टी पर आरोप है कि उनके नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया और देश विरोधी बातें की।

 

पुलिस ने आरोप लगाया कि नेताओं ने लोगों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग- थलग करने की बात कही है। उन लोगों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जिन नेताओं पर केस दर्ज हुआ है उनमें नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी, पीओके के प्रधानमंत्री राजा फारूख हैदर, पूर्व मंत्री ख्वाजा आसिफ, परवेज राशिद समेत 44 लोग शामिल हैं। बता दें कि मरियम नवाज ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है। इस पार्टी के अध्यक्ष और नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!