मेलबर्न की सड़को में मची हलचल, लोग भागे इधर-उधर (देंखे तस्वीरें)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Feb, 2018 01:44 PM

in the streets of melbourne there was a stir due to this people ran around

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सड़को पर अचानक हलचल पैदा हो गई। इसका कारण था एक छोटा सांप जो किसी चलती कार से टकराकर अचानक घायल हो गया। जब लोगों ने सांप को देखा तो वह सड़क पर इधर- उधर भागना शुरु हो गए। ये रोड सबसे ज्यादा चलने वाली रोड है पर जैसे ही

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सड़को पर अचानक हलचल पैदा हो गई। इसका कारण था एक छोटा सांप जो किसी चलती कार से टकराकर अचानक घायल हो गया। अचानक साप को देख लोगों ने इधर- उधर भागना शुरु कर दिया  ये रोड सबसे ज्यादा चलने वाली रोड है पर जैसे ही लोगों ने सांप को देखा तो सभी भाग निकले।
PunjabKesari
एक टाइगर स्नेक ने मेलबर्न स्पेंसर और कॉलिन्स स्ट्रीट पर हलचल पैदा कर दी। मेलबर्न की सबसे बिजी रोज पर दोपहर में करीब 12.30 करीब के वाक्या हुआ। ट्विटर पर सिटी ऑफ मेलबर्न ने ट्वीट किया- ''कृप्या कॉलिन्स एंड स्पेंसर स्ट्रीट से दूर रहें. इस वक्त हम सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ''जिसके बाद ट्विटर पर ये स्ट्रीट ट्रेंड करने लगी। 
PunjabKesari
खबरों के मुताबिक, स्नेक कैचर गोल्ड स्मिथ ने स्नेक को पकड़ा। गोल्डस्मिथ ने बताया कि स्नेक काफी जख्मी था और कार से उसकी टक्कर हो गई थी।
PunjabKesari
उनको अब उम्मीद है कि स्पेंसर कॉलिन्स स्ट्रीक अब पूरी तरह सुरक्षित है। बता दें, टाइगर स्नेक काफी खतरनाक होते हैं और इसके कांटने से बहुत जल्दी मौत हो सकती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!