शार्क को निगल गई मछली, रोमांचक कर देगा वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jul, 2018 02:18 PM

incredible video giant fish swallows shark as shocked fishermen

र्क का नाम सुनते ही बड़े-बड़े तैराकों, गोताखोरों के पसीने छूट जाते हैं, और सामने आने पर  हाथ-पैर  फूल जाते हैं । लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी शार्क को किसी जीव ने निगल  लिया हो। लेकिन अमरीका के फ्लोरिडा में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है...

 न्यूयार्कः शार्क का नाम सुनते ही बड़े-बड़े तैराकों, गोताखोरों के पसीने छूट जाते हैं, और सामने आने पर  हाथ-पैर  फूल जाते हैं । लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी शार्क को किसी जीव ने निगल  लिया हो। लेकिन अमरीका के फ्लोरिडा में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें  मछुआरों के देखते ही देखते एक बड़ी-सी मछली ने उनके कांटे में फंसने जा रही शार्क को निगल लिया। 

मछुआरों को मछलियां पकड़ने के लिए नौकाएं किराए पर उपलब्ध कराने वाली एवरग्लेड्स फिशिंग कंपनी (Everglades Fishing Company) ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लगभग 500-पौंड वज़न वाली गोलियाथ ग्रुपर (या ज्यूफिश - jewfish) मछुआरों के कांटे समेत तीन-फुट लम्बी शार्क को निगलते हुए साफ नज़र आ रही है। घटना गल्फ ऑफ मैक्सिको (Gulf of Mexico) में हुई, और यह वीडियो टूर गाइड जिमी व्हीलर (Jimmy Wheeler) ने रिकॉर्ड किया था। फेसबुक पर लगभग 2 हफ्ते पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 62,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और दर्जनों कमेंट भी मिले हैं।

एक कमेंट में कहा गया है, "ऐसा देख पाना और महसूस करना बेहद रोमांचक है ", जबकि दूसरे कमेंट में लिखा गया है, "अब हमें इससे ज़्यादा बड़ी नौका चाहिए होगी...। "  'फॉक्स न्यूज़' के अनुसार, मछुआरे कुछ मिनट तक गोलियाथ ग्रुपर से उलझे रहे, जब तक गोलियाथ ग्रुपर ने उनका कांटा और शार्क को उगल नहीं दिया।  बाद में मछुआरों ने भी शार्क को छोड़ दिया। फ्लोरिडा में गोलियाथ ग्रुपर को 1990 से ही संरक्षित प्रजाति का दर्जा मिला हुआ है, और इन्हें 'समुद्र का कचरा साफ करने वाला' भी कहा जाता है, क्योंकि यह सब कुछ खा जाती हैं, यहां तक कि शार्क को भी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!