वैश्विक अर्थव्यवस्था को आज अधिक प्रभावित कर रहे हैं भारत, चीन: मर्केल

Edited By Pardeep,Updated: 23 Jan, 2019 09:50 PM

india china merkel are affecting the global economy today

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को कहा कि भारत और चीन जैसे देश आज विश्व अर्थव्यवस्था को अधिक प्रभावित करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार और वित्तीय प्रणाली पर नए सिरे से गौर करने से पहले इन चीजों को ध्यान में रखा जाना...

दावोस: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को कहा कि भारत और चीन जैसे देश आज विश्व अर्थव्यवस्था को अधिक प्रभावित करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार और वित्तीय प्रणाली पर नए सिरे से गौर करने से पहले इन चीजों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। 
PunjabKesari
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए मर्केल ने अमेरिका जैसे देशों द्वारा अपनाई जा रही नीतियों को लेकर उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘आज दुनिया में नई सोच बनी है, जो कहती है कि क्या हमें खुद को नहीं देखना चाहिए, हमें सुनिश्चित करना चाहिये कि हमारे अपनों की देखभाल हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस रुख को लेकर मुझे काफी संदेह है। हमें हमेशा यह याद रखना होगा कि दूसरों के भी अपने हित हैं। हमें दोटूक बात करनी चाहिए।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि दुनिया में कई तरह की चुनौतियां हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की काफी निराशाजनक तस्वीर पेश की है। मर्केल ने कहा कि आज वैश्विक वित्तीय प्रणाली काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हमें चीजों को दुरुस्त करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), आईएमएफ और विश्व बैंक दुनिया को बेहतर करने के लिए काफी योगदान दे रहे हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!